स्टोरी हाइलाइट्स
बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी
सुरक्षाबलों द्वारा राहत कार्य जारी
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के मैनगुड़ी इलाके में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. गुरूवार को शाम 5 बजे बीकानेर एक्सप्रेस (15633) अचानक पटरी से उतर गई. जिसमें कई कई यात्रियों के घायल होने की खबर है. 12 डिब्बे की ट्रेन में से 4-5 बोगी पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी. इसी बीच मैनागुड़ी इलाके को पार करते समय यह दुर्घटना घटित हुई हादसा हुआ.
मौके पर पहुचें आला अधिकारी
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और जिले के प्रशासन समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले का संज्ञान ले रहें हैं. और सुरक्षाबलों द्वारा राहत कार्य भी जारी है. हादसे का शिकार हुए लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालकर स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है.
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 के पटरी से उतरने को लेकर विभाग ने उच्च स्तरीय रेलवे सुरक्षा जांच के आदेश दिए गए है. इसके अलावा भारतीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 03612731622, 03612731623 03564 255190, 050 34666 और गुवाहाटी हेल्पलाइन नंबर 0361-273162, 2731622, 2731623 भी जारी किया है
राहत कार्य जारी
बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में सवारियों से भरे 4 डिब्बे पटरी से उतर कर पूरी तरह से पलट गए हैं. जिसमें से फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाले का राहत कार्य जारी है. मौके पर एनडीआरएफ और स्थानीय बचाव अभियान दल भी मौजूद है.
यात्री ने बताया आपबीती
हादसे के बाद एक यात्री ने बताया कि , “अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई। ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.”
ये भी पढ़े….
Congress ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, पार्टी बदलने वालों पर कही बड़ी बात
तो क्या कोरोना बन जाएगी एक सामान्य बीमारी? अमेरिकी विशेषज्ञों और यूरोपीय संघ ने किया ये दावा