Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमHOT BOXJanuary 2022 OTT Releases: जनवरी में रिलीज होने वाली हैं टॉप 5...

January 2022 OTT Releases: जनवरी में रिलीज होने वाली हैं टॉप 5 वेब सीरीज, जिनकी हो रही है खूब चर्चा. देखें लिस्ट

नए साल की 2022 शुरुआत हो चुकी है. सबको उम्मीद थी इस साल कोरोना का अंत हो जाएगा, लेकिन एक फिर बढ़ते मामलों के कारण इस साल भी स्थिति समान्य होती नजर नहीं आ रही है. और हालात से बीते साल की तरह कोरोना प्रतिबंधो की तरफ धकेल रहे है. लेकिन आप घबराइए नहीं बस बेवजह घर से बाहर निकलने से बचियें और खुद को सुरक्षित रखिए. अगर आप ये सोच रहें कि घर पर हम बैठ क्या करेंगे तो हम आपको बताते है January 2022 में रिलीज हो रहें उन्हें बहुप्रतीक्षित सीरीज और फिल्मों की लिस्ट जिसको आप घर बैठे कर इंजॉव्य कर सकते है.

गेहराईयां

“कॉम्प्लेक्स मॉडर्न रिलेशनशिप, पर आधारित गेहरईयां एक रिलेशनशिप ड्रामा फिल्म है, जो प्यार, एडल्टिंग और लोगों के जीवन पर नियंत्रण रखने के  किस्सों पर गहराई से बात करेगी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे नजर आएंगी. जिसे अभिनीत शकुन बत्रा ने निर्देशित किया है. गेहराईयां साल 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. जो 25 January 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.

Gehraiyaan Title Announcement & Teaser Ft. Deepika Padukone On 'How's The Hype?': Blockbuster Or Lacklustre? Vote Now

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

ह्यूमन

ह्यूमन एक मेडिकल थ्रिलर है. जो भारत में होने वाले ह्यूमन ड्रग ट्रायल पर आधारित वेब सीरीज है. एक कहानी फार्मास्यूटिकल्स और ड्रग टेस्टिंग की लोगों के इर्द-गिर्द पिरोई गई है. इस सीरीज में शेफाली शाह, कीर्ति कुल्हारी, विशाल जेठवा, राम कपूर, सीमा बिस्वास और आदित्य श्रीवास्तव जैसे मझे हुए सितारे नजर आएंगे. जो 14 January 2022 को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

Human: Director Vipul Shah has THIS to say about web series starring Shefali Shah, Kirti Kulhari

ये काली काली आंखें

सस्पेंस और रोमांस पर आधारित नेटफ्लिक्स की आगामी थ्रिलर ‘ये काली काली आंखें’ एक ड्रामा वेब सीरीज है, जो 14 January 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इस सीरीज में कहानी एक ऐसे व्यक्ति के आस-पास घूमती है, जो एक शक्तिशाली राजनेता की बेटी के चंगुल से अपने जीवन को निकालने के लिए जोखिम भरे रास्ते पर चलने लगता है. ताकि वो अपने प्यार औऱ जिंदगी के साथ खुश रहे. इस सीरीज में मिर्जापुर फेम श्वेता त्रिपाठी और ताहिर राज भसीन नजर आएंगे.

Web Series - Tahir Raj Bhasin and Shweta Tripathi's upcoming series 'Kali Kali Aankhen', shooting commences - Entrendz Showbizz

कौन बनेगा शिखरवती

ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर  ‘कौन बनेगा शिखरवती’ 7 January 2022 को जी-5 पर रिलीज होगी. जो वर्तमान शाही परिवार की राजकुमारियों के जीवन पर आधारित है. शिखरवती के सिंहासन को प्राप्त करने के लिए आपस में ही एक दूसरे की खिलाफत करने की इस कहानी में कॉमेडी और ड्रामे का जबरदस्त तड़का दिया गया है. इस वेब सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, रघुबीर यादव, सोहा अली खान, लारा दत्ता, अन्या सिंह, कृतिका कामरा जैसे सितारे नजर आएंगे.

कैंपस डायरी

यू-ट्यूब की दुनिया से लोगों के दिलों पर जगह बनाने वाले कलाकारों की ये एक नयी जर्नी है. हर्ष बेनीवाल, ऋत्विक सहोर, सलोनी गौर, सलोनी पटेल, अभिनव शर्मा और सृष्टि गांगुली रिंदानी सहित कई यू-ट्यूर्ब्स एक साथ इस ड्रामा सीरीज में नजर आने वाले है. यह यूनिवर्सिटी के पांच छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती ये कहानी आपको फिर से अपने कॉलेज के दिनों में ले जाएगी. कैम्पस डायरी 7 January 2022 को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी. जिसे प्रेम मिस्त्री और अभिषेक यादव द्वारा बनाया गया.

January

ये भी पढ़े…

2022 में दुनियाभर में सजेगा खेलों का मंच, टी-20 वर्ल्ड कप और फीफा समेत जानिएं कौन-कौन से खेल होंगे आयोजित

Vidya balan: जब इंडस्ट्री को छोड़ने का कर लिया था फैसला, इंटरव्यू में बतायी थी इसकी वजह

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments