स्टोरी हाइलाइट्स
मेष, वृष, मिथुन और कर्क का राशिफल
मान-सम्मान और धन लाभ के संयोग
नई दिल्लीः ज्योतिषशास्त्र के द्वारा दैनिक राशि फल की भविष्यकथन करता है. जो ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित होता है. साथ ही इसमें पांचांग गणना का विश्लेषण भी किया जाता है. इसी क्रम में आज के दिन चार राशि के लिए बेहतर संयोग दिखाई दे रहें है. जिनके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन और परिवार के लिए शुभ संकेत है. तो चलिए आपको बताते है उन राशियों के बारे में.
मेष राशि
1. मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद शानदार रहने वाला है. आज इनको विभिन्न स्त्रोतों से धन लाभ मिलने का संकेत है. बीते समय में किए गए निवेश का आज दोगुना लाभ मिल सकता है. सामाजिक स्तर पर भी मान सम्मान की प्राप्ती हो सकती है. इशके अलावा आस पड़ोस में विवाद से बचें.
मेष, वृष, मिथुन और कर्क राशि के लोगों के लिए नए साल में बन रहा है ये संयोग, जानिए
वृष राशि
2. वृष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि का रहेगा. आज इनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी, व्यापार करने वालों को आज खुशखबरी कोई मिल सकती है. इसके अलावा प्रेम संबधों में अपने पार्टनर से धोखा मिल सकता है.
Vidya balan: जब इंडस्ट्री को छोड़ने का कर लिया था फैसला, इंटरव्यू में बतायी थी इसकी वजह
मिथुन राशि
3. मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा. व्यापार में धन लाभ के सहयोग बन सकते है. कुच पुरानी डीलों आज कन्फर्म हो सकती है. जो आपको मन मुताबिक लाभ देगा. यात्रा करने के भी संयोग बन रहे है. ससुराल पक्ष से भी आपको मान सम्मान मिलने के संकेत है. इसके अलावा अपने बच्चों के संगत पर भी आपको ध्यान देना होगा. नहीं तो वह किसी बुरी संगति में पड़ सकते है.
कर्क
4. कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन अध्यात्म कार्य में व्यतीत होने के संकेत है. जिससे उन्हें समाज में मान सम्मान मिलने के संकेत है. परिवार में यदि कोई सदस्य विवाह योग्य है, तो उसके लिए आज कोई बेहतर रिश्ता मिल सकता है. परिवार में किसी भी तरह के विवाद या बहस में न पड़ना बेहतर होगा.
ये भी पढ़े…
Precaution Dose: आज से लगेगी कोरोना की तीसरी खुराक, लाभार्थियों को इन बातों का रखना होगा खास ध्यान
Omicron की तेज रफ्तार को लेकर को लेकर WHO का बड़ा खुलासा, बताई ये वजह