Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमसमाचारचाल में फंसा तालिबान, पंजशीर पर कब्जा करने की जद्दोजहद में मारे...

चाल में फंसा तालिबान, पंजशीर पर कब्जा करने की जद्दोजहद में मारे गए 300 तालिबानी

स्टोरी हाईलाइट्स

तालिबान के कब्जे से अभी दूर है पंजशीर
पंजशीर में मारे गए 300 तालिबानी
पंजशीर लड़ाकों के ट्रैप में फंसे तालिबानी

तालिबान ने अफगानिस्तान  (Afghanistan Crisis) पर कब्जा किया हुआ है।  वह अब सरकार बनाने की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है।  लेकिन उससे पहले तालिबान को बड़ा झटका लगा है।  बताया जा रहा है कि पंजशीर पर कब्जा करने गए तालिबान के 300 आतंकी  मारे गए हैं।  जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानी सरकार का बनना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।  बता दें कि अफगानिस्तान के पंजशीर पर तालिबान अभी तक कब्जा नहीं कर पाया है।

अहमद मसूर का क्षेत्र है पंजशीर: Afghanistan Crisis

अफगानिस्तान (Afghanistan Crisis) का पंजशीर (Panjshir) राज्य अहमद मसूर का इलाका है। जहां पर नॉर्दर्न एलांयस (Nadar Alliance) के लड़ाकों ने तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।  बताया जा रहा है कि तालिबानी लोग पंजशीर पर कब्जा करने जा रहे हैं।  जानकारी के अनुसार तालिबान ने कारी फसीहुद दीन हाफिजुल्लाह के नेतृत्व में पंजशीर पर हमला करने के लिए कई लड़ाकों को भेजा था।  लेकिन बगलान प्रांत की अंदराब घाटी में घात लगाकर बैठे पंजशीर के विद्रोहियों ने उन पर हमला कर दिया था।   जिसमें पंजशीर में कब्जा करने गए 300 तालिबानी लड़ाके मारे गए हैं।

20 साल पहले तालिबानियों को दी थी टक्कर

अहमद मसूह (Ahmad Shah Massoud) को पंजशीर का शेरशाह कहा जाता है।  ये वही नॉर्दर्न एलांयस गुट है जिसने आज से 20 साल पहले तालिबानियों और रूस की सेना को कड़ी टक्कर दी थी।  पंजशीर के शेरशाह कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद ने रविवार को एक टीवी चैनल में इंटरव्यू के दौरान कहा कि “ हम तालिबान से युद्ध नहीं करेंगे लेकिन उस तरफ से कुछ हलचल होती है।  तब वो तालिबान के आक्रमण का विरोध करेंगे।  फिलहाल हम बातचीत कर इस मसले का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं।  लेकिन वार्ता विफल होती है तो युद्ध को नहीं टाला जा सकता है”।

वहीं अफगानिस्तान के कार्यकारी राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह (Amrullah Saleh) ने पंजशीर की सीमाओं पर जारी जंग को लेकर ट्वीट किया।  उन्होंने बताया कि अंदराब घाटी में तालिबानी हमारे लड़ाकों के ट्रैप में फंस गए।

यह भी पढ़ें- Joe Biden: राष्ट्रपति बाइडेन का बड़ा ऐलान, ‘अफगानिस्तान को आतंक की जमीन नहीं बनने देंगे’ 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments