नई दिल्लीः IPL 2022 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में CSK को हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी ने CSK को 13 रनों से मात दी है. IPL 2022 में महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी संभालने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की यह पहली हार है. वहीं आरसीबी भी लगातार तीन हार के बाद आज जीत पर सवार हुई. जिससे आरसीबी के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बरकरार है.
धोनी के आउट होते ही टूटी CSK की उम्मीद
बता दें कि मैच में बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बनाए थे, जबकि लक्ष्या का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 160 रन ही बना पाई. CSK को आखिरी ओवर में जीत के लिए 31 रन चाहिए थे, जो नामुमकिन ही थे. आखिरी ओवर में चेन्नई की टीम 17 रन ही बना पाई, इसमें दो छक्के और एक चौका लेग-बाइ का शामिल रहा. ऐसे में चेन्नई की 13 रनों से हार हुई. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में सिर्फ 2 ही रन बना पाए और उनका विकेट गिरते ही सीएसके की उम्मीद भी टूट गई थी. क्रिकेट प्रशंसक इसे ही चेन्नई के हार की बड़ी चूक मान रहे है. और अंत में जीत आरसीबी के खाते में चली गई.
ये भी पढ़े..
अगले 5 दिन तेजी से बदलेगा मौसम, चक्रवात का अनुमान, इन राज्यों में हीट वेव की चेतावनी?
लाउडस्पीकर मामले में बदले राजठाकरे के सुर, भाजपा की तरफ से आया ये बयान