नई दिल्लीः देश में ओमिक्रान औऱ कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए. केंद्र सरकार ने तीन बड़े ऐलान किए. जिनमें 15 से 18 साल की आयु के बच्चे के लिए वैक्सीनेशन, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की Precaution Dose (बुस्टर डोज) और 60 वर्ष से अधिक आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को डॉक्टर की सलाह पर Precaution Dose का मंजूरी दे दी है. जो जनवरी 2022 में की पहले हफ्ते में शुरू की जाएगी.
15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा।
2022 में, 3 जनवरी को, सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 25, 2021
Precaution Dose को लेकर ये था बड़ा सवाल
लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये था. वैक्सीन की दोनो डोज लेन चुके लोगों को और बुस्टर डोज लगावाने के लिए कितने दिन इंतजार करना होगा. यानी दोनो डोज और बुस्टर डोज के बीच कितना अंतर होना चाहिए. जिसका जवाब सोमवार को कोविन के मुख्य चिकित्सक डॉ. आर.एस शर्मा ने दिया.
इसलिए Precaution की दृष्टि से सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की Precaution Dose भी प्रारंभ की जाएगी।
इसकी शुरुआत 2022 में, 10 जनवरी, सोमवार के दिन से की जाएगी: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 25, 2021
9 महीने का अंतर होना जरूरी
‘Precaution Dose’ पर कोविन के मुख्य चिकित्सक डॉ. आर.एस शर्मा ने कहा कि अगर आप 60 वर्ष के हैं और दोनों डोज़ ले चूके हैं तो दूसरी डोज़ और जिस दिन आप रजिस्टर कर रहे हैं उसके बीच का अंतर 9 महीने यानी 39 सप्ताह से अधिक होना चाहिए. तभी आप बूस्टर डोज के लिए योग्य है.
ये भी पढ़े…
Covid 19: महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिल्ली बना ओमिक्रॉन हॉटस्पाट, डरा रहें है आंकड़े