Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमखेलIND vs SA: भारत के जीत के पीछे ये रही असली वजह,...

IND vs SA: भारत के जीत के पीछे ये रही असली वजह, जिसने भारत के पाले में डाल दिया पहला मैच

नई दिल्ली

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मात दे दी है. सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया और इसी के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. दक्षिण अफ्रीका में भारत की ये चौथी जीत है। भारत ने सबसे पहले जोहानिसबर्ग में 2007 में जीत हासिल की थी. फिर 2010 में किंग्समीड और 2018 में फिर से जोहानिसबर्ग जीत हासिल की थी.

 जीत के प्रमुख कारण

ओपनर्स ने की शानदार शुरूआत

भारतीय ओपनर्स ने शानदार शुरूआत की. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने जबरदस्त पारी खेलते हुए शतकीय साझेदारी में सफल रहे. दोनों की जोड़ी ने पहली पारी में 117 रनों की साझेदारी की. और यहीं से यह मैच भारत के पक्ष में दिखने लगा. केएल राहुल ने 123 और मयंक अग्रवाल ने 60 रन बनायें.

तेज गेंदबाजों की रही अहम भूमिका

इस जीत में भारत के तेज गेंदबाजों अहम भूमिका निभाई. जिसके आगे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ने बैकफुट पर नजर आए. टीम में कोई भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज न होने से विशेषज्ञ भारतीय टीम को कमजोर मान रहें थे. लेकिन टीम ने इस कमजोरी को ही अपनी ताकत में बदलते हुए कमाल कर दिया. मुकाबले के दोनों पारियों में मोहम्मद शमी ने आठ, जसप्रीत बुमराह ने पांच, मोहम्मद सिराज तीन और शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट हासिल किए.

मौसम ने दिया साथ

इसके अलावा मौसम ने भी इस मुकाबले में भारतीय टीम के साथ दिया. मैच शुरू होने से उम्मीद की जा रही थी. बारिश से दो से तीन दिन का खेल बर्बाद हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मौसम साफ रहा.

विराट कोहली की बेहतरीन कप्तानी

वहीं पिछले काफी वक्त से लगातार आलोचना झेल रहें विराट कोहली ने अपनी आक्रमक कप्तानी से विरोधियों की बोलती बंद कर दी. और एक बार फिर से खुद को साबित कर बता दिया की उन्हें मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट का सबसे सफल कप्तान क्यों माना जाता है. बीते दिनों से वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर हुए विवाद के कोहली ने खुद को एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर भी खुद को साबित किया. गेंदबाज का सही समय पर सही इस्तेमाल किया. और मुकाबले को भारतीय टीम के पक्ष में बनाए रखा.

ये भी पढ़े…

नए साल के पहले दिन से इन तीन राशियों पर बनेगा शनि का अच्छा प्रभाव, जानिए

Nora Fatehi : नोरा फतेही कोरोना पॉजिटीव, पोस्ट शेयर कर प्रशंसको से कही यह बात

 

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments