स्टोरी हाइलाइट्स
Sapna Chaudhary का नया गाना पानी छलके
हो रहा है तेजी से वायरल
नई दिल्लीः हरियाणा की डान्सिंग क्वीन Sapna Chaudhary अपने पॉपुलर और हिट्स गाने को लेकर अक्सर सुर्खियों बटोरती रहती हैं. इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले Sapna Chaudhary का नया गाना ‘पानी छलके’ रिलीज हुआ है. जो अब यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. साथ ही फैन्स के बीच सपना चौधरी का नया गाना ‘पानी छलके’ तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस गाने पर वीडियों और रील्स बना रहा है. साफ शब्दों मेंं कहे तो यह गाना प्रशंसकों में हिट नजर आ रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में Sapna Chaudhary बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आ रही हैं. इस गाने को फैंस द्वारा इतना पसंद किए जाने के बाद सपना ने फैन्स को शुक्रिया करते हुए इंस्टाग्राम पर एक इस गाने की एक रील बनाकर शेयर किया.
View this post on Instagram
Sapna Chaudhary का नया गाना
सपना चौधरी के इस वीडियों पर रीलीज के तीन दिन मे ही 2.2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. जो अब तेजी से बढ़ रहा है. इससे पहले भी सपना चोधरी के कई गाने सुपर-डुपर हिट रहें है. जो आज भी शादियों में डीजे पर बजते हुए सुनाई देते रहते है. जिसमें अब सपना चौधरी का ये गाना भी जुड़ता दिख रहा है.
Sapna Chaudhary ने रील बनाकर फैंस को दिया धन्यवाद
सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर पानी छलके गाने के साथ रील बनाकर शेयर करते हुए लिखा कि,”गाने को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद.बता दें कि वीडियो में सपना चौधरी के आपोजिट आकाश खत्री हैं. वहीं, इस गाने को मनीषा शर्मा ने गाया है. जबकि गाने के बोल नवीन विशु बाबा ने लिखे हैं.
ये भी पढ़े….
Karnataka: भगवा फहराने वालों की हुई पहचान, ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बोला हमला