नई दिल्लीः अगले कुछ घंटो बाद साल नए साल की शुरूआत होगी. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नया साल हमारे लिए कैसा होगा. चलिए आपको बताते है. कि किस राशि के लिए यह साल अच्छा है औऱ किसे सावधान रहने की जरूरत.
मेष
मेष राशि के लिए नया साल के थोड़ व्यस्तत रहेगा, कामकाज का बोझ बढ़ेगा. करिअर और कारोबार में प्रगति के लिै थोड़ा इंतजार करना होगा। प्रेम संबंधों में उपजी गलतफहमियों को सुलझाने के लिए विवाद की बजाय संवाद का सहारा लें। सेहत की दृष्टि से आपको अपने और अपने पिता का भी ख्याल रखने की आवश्यकता है. मंगलवार का व्रत रखें और पंचमुखी हनुमान जी की पूजा से करें.
वृष
वृषभ राशि के लोगों को इस साल विभिन्न स्रोतों से आय होगी. लेकिन खर्च की अधिकता बनी रहेगी। क्रय-विक्रय से लाभ की है. पैतृक संपत्ति अथवा घरेलू मसलों को लेकर परिजनों के के साथ अनबन हो सकती है. इस दौरान यात्रा के योग बनेंगे। परीक्षा की तैयारी में कठिन श्रम की आवश्यकता रहेगी। प्रेम संबंध को बेहतर के लिए पार्टनर की जिंदगी में जरूरत से ज्यादा दखलंदाजी से बचे. पुरानी बीमारी दोबार से उभर सकती है या फिर चोट लगने की आशंका है. श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की प्रतिदिन पूजा और सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाले विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह साल नये अवसरों के साथ नई चुनौतियां लेकर भी आयेगा. सेहत संबंधी दिक्कत की अनदेखी न करें अपनी किसी भी कार्य योजना को लोगों से तब तक शेयर करने से बचना होगा, जब तक कि वह पूरी न हो जाए, कारोबार में आपको मनचाहा लाभ मिल सकता है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। शनिवार के दिन उपवास रखें और प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें।
कर्क
कर्क राशि के लोगों को अपने पैर बहुत जमा कर चलने होंगे. आपको हिम्मत नहीं हारनी होगी. बड़े खर्च आ जाने के कारण बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है. कारोबार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक नुकसान से बचने के लिए योजना में निवेश करने से पहले जांच परख लें. अपने कार्यक्षेत्र एवं निजी जीवन में गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहने की जरूरत भी बनी रहेगी। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान का पूरा ख्याल रखना होगा. प्रेम संबंधों में उतावलेन से बचें, अन्यथा आपकी बनी बात बिगड़ सकती है.
ये भी पढ़े…
नए साल के पहले दिन से इन तीन राशियों पर बनेगा शनि का अच्छा प्रभाव, जानिए
Jammu-kashmir में ऑपरेशन 100 का लक्ष्य पूरा, लश्कर, जैश समेत इन संगठनो के 171 आंतकी ढेर