Corona की तीसरी लहर कब आएगी इसको लेकर हर प्लेटफॉर्म्स पर चर्चाएं हो रही है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच ही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं थी। डॉक्टर्स, वैज्ञानिक अपने अपने रिसर्च और कैल्कुलेशन के मुताबिक तीसरी लहर के बारे में बता रहे हैं। इसी कड़ी में एक नई भविष्यवाणी सामने आई है कि Corona की तीसरी लहर अगस्त में ही आएगी। कोरोना की तीसरी लहर की पीक अक्टूबर महीने में हो सकती है।
Corona की तीसरी पर IIT एक्सपर्ट्स का दावा
Corona की तीसरी लहर को लेकर IIT हैदराबाद-कानपुर के एक्सपर्ट्स ने ऐसा दावा किया है। शोधकर्ताओं ने यह भविष्यवाणी गणितीय मॉडल के आधार पर की है। इस शोध में IIT हैदराबाद के मधुकुमल्ली विद्यासागर और और कानपुर के मनिंद्र अग्रवाल शामिल थे। आपको जानकारी दे दें कि कोरोना की दूसरी लहर पर इनकी गणित बिल्कुल सटीक बैठी थी।
शोधकर्ताओं ने दी चेतावनी
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि इसे घातक होने से रोकने के लिए टीकाकरण में तेजी लानी होगी। हालांकि शोधकर्ताओं ने यह भी बताया है कि कोरोना की तीसरी लहर दूसरी की तरह घातक नहीं होगी। लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी नहीं छोड़नी होगी।
रोजाना आ सकते हैं 1.5 लाख केस
विशेषज्ञों ने दावा किया है कि तीसरी लहर में कोरोना के नए रोज एक लाख आ सकते हैं। अगर स्थिति बिगड़ी तब यह संख्या 1.5 लाख तक पहुंच सकती है। गौरतलब है कि दूसरी लहर में नए मरीजों की संख्या रोजाना 4 लाख से ऊपर पहुंच चुकी थी। हालांकि शोधकर्ताओं का यह भी मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर की भयावहता केरल, महाराष्ट्र समेत उन 10 राज्यों की स्थिति पर निर्भर करती है। जहां अभी ही संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक है।
पिछले छह दिनों से 40 हजार नए केस
वहीं पिछले छह दिनों से कोरोना के केस लगातार 40 हजार से अधिक आ रहे हैं। जिनमें केरल में रोजाना 20 हजार से अधिक नए केस बढ़ रहे हैं। देश की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो कुल केसेज में महज 5 राज्यों से ही 80.36 फीसदी नए केस आए हैं। इसमें केरल से ही 49.3 फीसदी नए केस हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 541 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जिसमें महाराष्ट्र का स्थान पहला है, यहां 225 लोगों की मौत कोरोना से हुई। जबकि केरल में पिछले 24 घंटों में 80 मरीजों की मौत हुई है।