Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडRation card सरेंडर कराने और वसूली की शासन की तरफ से नहीं...

Ration card सरेंडर कराने और वसूली की शासन की तरफ से नहीं था कोई आदेश! अब होगी जांच

लखनऊः बीते कुछ दिनों से लगातार ये चर्चा तेज है कि यूपी में अपात्र Ration card धारकों से राशन कार्ड सरेंडर करने और उसने शासन द्वारा वसूली की जाएगी. लेकिन मंगलवार को यूपी सरकार द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि सरकार ने राशन कार्ड सरेंडर कराने और अपात्रों से राशन के बदले वसूली करने का कोई आदेश नहीं दिया है. जिसके बाद से कयासों का बाजार गर्म है कि आखिर किसके आदेश पर सूबे के अधिकतर जिलों में ये एलान किया गया था कि राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने वाले अपात्रों से वसूली की जाएगी.

PM modi in Japan: मैं मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचने में यकीन रखता हूंः पीएम मोदी

अपात्र Ration card धारको से वसूली को लेकर नहीं जारी हुआ कोई आदेश

खाद्य एवं रसद आयुक्त सौरभ बाबू ने बयान जारी कर कहा कि Ration card सरेंडर करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. राशन कार्ड सत्यापन एक सामान्य प्रक्रिया है और न तो कार्ड निरस्तीकरण और न ही रिकवरी के लिए कोई आदेश जारी हुआ है.

हालांकि राज्य के कई जिलों में  में Ration card सरेंडर करने की तारीख भी मुकर्रर की गई थी और कहा गया था, इस तिथि के बाद वसूली की कार्रवाई होगी. इतना नहीं अधिकारियों ने बयान जारी किए कि शासन के निर्देश पर यह किया जा रहा है. जिसके बाद से प्रदेश भर में कार्ड सरेंडर करने की होड़ लग गई. सिर्फ अप्रैल माह में 43 हजार लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर किए. जो सिलसिला मई में भी जारी है.

Ration card प्रकरण की होगी जांच : शर्मा

इस मामले को लेकर खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि जिन जिलों में किसके आदेश पर वसूली की चेतावनी दी गई, इस संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट भेजने का कहा है. वसूली का तो प्रावधान ही नहीं है, पता नहीं यह कैसे किया गया. सत्यापन एक नियमित प्रक्रिया है. हम तो इस योजना से लोगों को जोड़ रहे हैं. एक अप्रैल से 17 मई तक 1.17 लाख लोगों के Ration card बनाए गए हैं.

ये भी पढ़े….

क्या है परिवार कार्ड? Yogi सरकार के इस योजना का कैसा मिलेगा आपको लाभ? जानिए

Hyderabad रेप केस में फर्जी था कथित चार आरोपियों का एनकाउंटर, पुलिस ने लूटी थी खूब वाहवाही

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments