स्टोरी हाइलाइट्स
Virat Kohli के 100 टेस्ट में अड़चन
बीसीसीआई ले सकता है बड़ा फैसला
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli बीते दिनों टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद लगातार चर्चा में बने हुए है. टेस्ट क्रिकेट में अब तक 99 मैच खेल चुके विराट को अब अपने 100वें मैच का इंतजार है. जो कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का पहले में तय है. लेकिन अब इस एतिहासिक मैच में अड़चन आती दिख रही है. बेंगलुरु में खेले जा वाले इस मैच को अब किसी और जगह शिफ्ट किया जा सकता है.
Virat Kohli का 100 टेस्ट
हालांकि इससे पहले साउथ अफ्रीका में हुए मुकाबले में ही कोहली अपना 100वां टेस्ट खेल लेते. जिसमें वो कप्तान रहते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट का 100 मैच खेल रहें होते. लेकिन सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली की बैक में हुई कुछ तकलीफ के कारण नहीं खेल पाए थे. जिससे साउथ अफ्रीका में हुई सीरीज में विराट का आखिरी मैच 99वां टेस्ट मैच रहा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए इस टेस्ट सीरीज को 1-2 से हार गई. जिसके बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. हालांकि विराट कोहली ने पहले ही टी-20 की कप्तानी छोेड़ चुके थे. जिसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से भी उन्हें हटा दिया गया था.
Urfi javed के बिकनी लुक ने फैंस के उड़ाए होश, एक्ट्रेस ने फोटो ब्लर कर शेयर की तस्वीर
श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे Virat अपना 100 टेस्ट
25 फरवरी को बेंगलुरू में खेले जाने वाले इस मैच को देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण बीसीसीआई अब किसी और जगह शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है. सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दोनों टेस्ट का वेन्यू नॉर्थ इंडिया में शिफ्रट कर सकता है. जानकारी के अनुसार के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में अभी थोड़ा वक्त है. ऐसे में अगर देश में और बेंगलुरु में हालात नहीं सुधरते हैं तो इस मुकाबले को मोहाली, धर्मशालाया दिल्ली में खेला जा सकता है. मुकाबले वाले शहर आसपास होंने से दोनो टीमों को मूव करने में सुविधा आसान होगी.
श्रीलंका का भारत दौरा
(मौजूदा शेड्यूल)
पहला टेस्ट – 25 फरवरी-1 मार्च, बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट – 5 मार्च-9 मार्च, मोहाली
पहला टी-20 – 13 मार्च
दूसरा टी-20 – 15 मार्च
तीसरा टी-20 – 18 मार्च
ये भी पढ़े…
Virat kohli को कप्तानी मिलने के बाद धोनी ने अनुष्का से क्या कहा था, पोस्ट में चला पता
Omicron से लड़ने में फायदेमंद हो सकती हैं ये हरी सब्जियां, इम्यूनिटी को बढ़ाने में रामबाण
योगी के खिलाफ गोरखपुर सीट चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर, विपक्षी दलों के सुर हुए एक