Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशओमिक्रॉन के नए XE स्ट्रेन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में...

ओमिक्रॉन के नए XE स्ट्रेन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में ठनी, क्या है विवाद

स्टोरी हाइलाइट्स

महाराष्ट्र सरकार के अनुसार राज्य में पहला कोविड XE स्ट्रेन

केंद्र सरकार का इसे XE स्ट्रेन मानने से इनकार

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के नए XE स्ट्रेन को लेकर महाराष्ट्र सरकार व केंद्र सरकार आमने-सामने आती दिख रही है. खबरों के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बुधवार को देश में पहला XE स्ट्रेन का केस मुंबई में दर्ज होने का दावा किया. वहीं केंद्र सरकार ने इस मामले को एक्सई स्ट्रेन मानने से इनकार कर दिया है. जिस पर दोनों अड़े हुए है और इसको लेकर विवाद बढञता ही जा रहा है. गौरतलब है कि यह स्ट्रेन ओमिक्रॉन का नया रूप है. जिसे वर्तमान में कोविड का सबसे तेजी से फैलने वाला स्ट्रेन माना जा रहा है.

मुंबई BMC ने किया पहले XE स्ट्रेन का दावा

बृहन्मुंबई नगर निगम BMC ने बुधवार को दावा किया है कि देश का पहला एक्सई स्ट्रेन का केस मुंबई में मिला है. दक्षिण अफ्रीका से आई 50 वर्षीय फैशन डिजाइनर पिछले माह पॉजिटिव पाई गई थी. उसके सैंपल में एक्सई स्ट्रेन मिलने का दावा किया गया है. वहीं, केंद्र सरकार ने इस जांच को गलत बताते हुए कहा कि उक्त महिला 27 अप्रैल को पॉजिटिव मिली थी. उसका लैब सैंपल मुंबई के कस्तूरबा हॉस्टिपल की लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था.

संजय राउत की संपत्ति कुर्क: 1034 करोड़ के पात्रा चॉल घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई

 XE स्ट्रेन पर महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार का अलग-अलग दावा

इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि वैश्विक जीनोमिक डेटा (GISAID) ने महिला के सैंपल में XE मिलने की पुष्टि की है. जबकि भारतीय सॉर्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने कहा है कि वह इसकी पुष्टि के लिए पश्चिम बंगाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स (NIBMG) में सैंपल की एक बार और जीनोम सीक्वेंसिंग करना चाहता है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने भी एक्सई स्ट्रेन को लेकर शतप्रतिशत पुष्टि नहीं की है, उसने अपने नोट में कहा है, ‘यह एक्सई का केस होने की संभावना है. आपको बता दें कि एक्सई स्ट्रेन ओमिक्रॉन के बीए.1 और बीए.2 स्ट्रेन का मिश्रित रूप है. जिसके ब्रिटेन जैसे देशों में कोरोना के ताजा संक्रमण का जिम्मेदार माना गया है.

ये भी पढ़े…

NEET UG की परिक्षा 17 जुलाई को, पहली बार देश से बाहर इन 14 शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र, शेड्यूल, जारी

Twitter के बोर्ड में मेंबर बने एलन मस्क, सीईओ पराग अग्रवाल ने इस पर क्या कहा, जानिए

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments