Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडउत्तर प्रदेश सरकार एक से आठ तक के विद्यार्थियों को देगी 1100...

उत्तर प्रदेश सरकार एक से आठ तक के विद्यार्थियों को देगी 1100 रुपये की छात्रवृत्ति. जानिए पूरी प्रक्रिया

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा एलान किया है. आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए यूपी छात्रवृत्ति योजना की. इस योजना के तहत छात्रों को 1100 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी. कहा जा रहा है कि इस योजना को शुरू करने का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है. इस योजना का लाभ उन छात्रों को दिया जाएगा जो कि उत्तर प्रदेश सरकार के परिषदीय विद्यालयों (प्राइमरी और अपर प्राइमरी/ 1  से 8वीं) में पढ़ाई कर रहे हैं. जिसके लिए सरकार इन सभी छात्रों के अभिवावकों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि को जमा कराएगी. इस योजना से करीब 1 करोड़ 80 लाख विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.

सौरव गांगुली के घर खाने पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, तो ममता बनर्जी ने गांगुली को दी ये सलाह

ऐसे बाटी गयी है छात्रवृत्ति का रकम

सरकार ने छात्रवृत्ति राशि का प्रयोग छात्रों के स्कूल ड्रेस, बैग आदि खरीदने के लिए किया जा सकेगा. जिसके के लिए रकम को निम्न भागों में बांटा गया है. 2 जोड़ी स्कूल ड्रेस- 600 रुपये, स्वेटर के लिए- 200, जूते और मोजे के लिए- 125 रुपये और स्कूल बैग के लिए- 175 रुपये.

अनियमितता की खबरों के बाद हुआ बदलाव

हालांकि ये सारी चीजे पहले सरकार द्वारा पारषदिय स्कूल ही उपलब्ध कराती थी. इसके लिए सरकार की ओर से टेंडर जारी किए जाते थे. जिसमें कई बार इस प्रक्रिया में अनियमितता की खबरें सामने आती थी. कभी टेंडर में देरी तो कभी सामाग्रियों की क्वालिटी से संबंधित कई अन्य समस्याएं देखने को मिलती थी. इस कारण से सरकार ने अब यूपी छात्रवृत्ति योजना के तहत 1100 रुपये की राशि सीधे छात्रों के अभिवावकों के बैंक अकाउंट में भेजने का फैसला किया है.

कैसे मिलेगी छात्रवृत्ति

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्राइमरी और अपर प्राइमरी यानी पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को दी जा रही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी. स्कूल स्वयं ही छात्रों से संबंधित जरूरी जानकारी को शिक्षा परिषद के पास भेजेगी. इसके बाद सरकार की ओर से छात्रों के अभिवावकों के खाते में छात्रवृत्ति की राशि पहुंच जाएगी.

अन्य कक्षाओं के लिए भी मिलती है छात्रवृत्ति

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्राइमरी और अपर प्राइमरी के छात्रों के अलावा अन्य कक्षाओं के छात्रों को भी छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान की जाती है. सरकार इस प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप नाम देती है. इसके तहत 9वीं, दसवीं और इससे ऊपर की उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाती है.

ये भी पढ़े…

शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने को पहुंचा बुल्डोजर, मचा बवाल

इंदिरा गांधी ने पहली बार अल्पसंख्यकों के खिलाफ चलवाया था बुलडोजर, बीजेपी ने इस बड़ी घटना का किया जिक्र

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments