नई दिल्लीः शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के तेवर में अभी भी नरम नहीं पड़े हैं. 37 से अधिक पार्टी विधायकों के समर्थन मिलने का दावा कर वे दलबदल विरोधी कानून को भी चुनौती देने के लिए तैयार हैं. इस बीच बुधवार देर रात जहां शिवसेना के चार और बागी विधायक गुवाहाटी पहुंचे तो वहीं आज सुबह भी तीन और विधायक गुवाहाटी पहुंच गए. इससे पहले बुधवार शाम को ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को संबोधित किया और देर रात सरकारी आवास छोड़कर मातोश्री पहुंच गए.
लोकिन इस बीच गुरूवार को एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के सभी बागी नेताओं की वो चिट्ठी वायरल हो रही है. जो उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखी है जिस में बगावत की एक नई कई वजहों का विस्तार से जिक्र किया गया है. शिवसेना के बगावती विधायकों ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी में कई कई बड़े आरोप लगाए हैं. फिर चाहे सीएम का अपनी ही पार्टी के विधायकों से मुलाकात न करने का मुद्दा हो या उन्हें अयोध्या जाने से रोकने का. एकनाथ शिंदे की ओर से ट्विटर पर साझा की गई चिट्ठी में ऐसे कई बड़े आरोप हैं. जो चिट्ठी सामने आई है, उसमें शिवसेना विधायकों ने उद्धव पर कांग्रेस और राकांपा के नेताओं को अपने विधायकों पर तरजीह देने की शिकायत भी की है.
एकनाथ शिंदे हमेशा थे साथ
सरकारी आवास वर्षा छोड़ं मोतीश्री पहुंचे उद्धव ठाकरे, तो एकनाथ शिंदे और संजय राउत ने कही ये बात
महाराष्ट्रः सीएम उद्धव इस्तीफा देने को तैयार, थोड़ी देर में शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस