नई दिल्लीः जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को एक शख्स ने आज गोली मार दी. ये घटना उस वक्त हुई जब शिंजो अबे जापान के नारा शहर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध शख्स को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. हमलावर ने पूर्व पीएम को पीछे से गोली मारी. पुलिस ने उसके पास से बंदूक भी बरामद कर ली है. खबरों के अनुसार पूर्व पीएम शिंजो आबे शुक्रवार सुबह 11:30 बजे नारा शहर में काउंसलर चुनाव के लिए भाषण दे रहे थे. यह रैली नारा शहर के यमातोसैदाईजी स्टेशन के पास आयोजित की गई थी. पुलिस के मुताबिक हमलावर ने दो गाली चलाई. इसमें कुछ और लोग भी घायल बताए जा रहे हैं. पूर्व पीएम शिंजो आबे को पीठ में गोली लगी है.

दस मिनट के अंदर मारी गोली
खबूरों के अनुसार पूर्व पीएम शिंजो आबे कार्यक्रम स्थल पर 11 बजकर 20 मिनट पर पहुंचे थे. जैसे ही वह लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के काउंसलर उम्मीदवार का परिचय देने लगे, पीछे से युवक ने फायर कर दी. उस वक्त तेज आवाज सुनाई दी थी. युवक के पास लंबी ट्यूब जैसा कोई हथियार था. पूर्व पीएम को गोली लगने के करीब 15 मिनट बाद वहां एंबुलेंस पहुंची. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. तब तक काफी खून बह गया था. बताया जाता है कि आबे की हालत बेहद नाजुक है. दिल का दौरा भी पड़ा है. आबे की उम्र 67 साल की है और वह पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.

कौन है हमलावर
जानकारी के अनुसार, शिंजो आबे को गोली मारने वाले संदिग्ध आरोपी का नाम तेत्सुया यामागामी है. उसकी उम्र 41 साल है. वह नारा शहर का ही रहने वाला है. पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि वह जापान के नेवी का पूर्व सैनिक रहा है.

ये भी पढ़े….
लीना पर भारत में दर्ज FIR पर भारतीय विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान