बॉलीवुड एक्टर Salman Khan को धमकी भरे लेटर वाले मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. गुरुवार को सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर का नाम सामने आ गया. सलमान को धमकी भरा लेटर भिजवाने वाला शख्स कोई और नहीं तिहाड़ जेल में बंद गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ही है.
सलमान खान को धमकी देने के पीछ लारेंस बिश्नोई का था हाथ
बीते दिनों मुबंई पुलिस ने सौरभ महाकाल को गिरफ्तार किया था. जिसने ये खुलासा किया कि बिश्नोई का सहयोगी विक्रम बराड़ सलमान के पिता सलीम खान के लिए पत्र ले गया था. मुबंई पुलिस के अनुसार सलमान खान धमकी भरा पत्र गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के 3 लोग जालोर, राजस्थान से मुंबई में पत्र छोड़ने आए थे और आरोपी सौरभ महाकाल से मिले थे. हालांकि इस मामले जब क्राइम ब्रांच ने बिश्नोई से पूछताछ की थी. तो उसने ऐसे किसी भी आऱोप को सिरे से खारिज कर दिया था.
आरबीआई ने फिर बढ़ाई रेपो रेट, आम आदमी के दैनिक जीवन पर पड़ेगा ये प्रभाव, जानिए
इंटरपोल ने जारी की रेड कॉर्नर नोटिस
आपको बता दें कि ये खुलासा करने वाला सौरभ महाकाल सिद्धू मुसेवाला के हत्या के मुख्य शूटर का करीबी सहयोगी है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार ने ली थी. दोनों गैंगस्टर मिलकर अपने गुर्गों के जरिए गैंग चलाते है. सिद्धू मूसेवाला के हत्या में अब तक 8 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस बीच गुरूवार को इंटरपोल ने सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया.
लॉरेंस के इस खास आदमी ने पहुंचाया लेटर
Salman Khan को धमकी भरा लैटर भिजवाने वाले शख्स की पुलिस ने कर ली है. ये लेटर लॉरेन्स बिश्नोई के खास विक्रम बराड़ ने सलमान खान के पिता सलीम खान तक पहुंचाया था. उधर पूछताछ में सौरभ महाकाल ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपी जालोर से मुंबई पहुंचे थे. ये तीनों कल्याण पहुंचकर उससे मिले थे. लेकिन उसने सलमान के लिए धमकी वाला पत्र रखने से मना कर दिया था.
बिक्रम बराड़ को लारेंस ने दी जिम्मेदारी
सौरभ महाकाल के मना करने को बाद इस काम के लिए लारेंस बिश्नोई ने अपने सबसे खास बिक्रम बराड़ को भेजा. यह सारी बातें सौरभ महाकाल से पूछताछ के दौरान सामने आई हैं. आपके बता दें कि विक्रम बराड़ विक्रम बराड़ खुद राजस्थान का एक गैंगस्टर है. उसके ऊपर दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. लेकिन फिलहाल वो देश से बाहर बताया जा रहा है.
ये भी पढ़े…
भड़काऊ भाषण के मामले में असदुद्दीन ओवैसी समेत 11 के खिलाफ एफआईआर