नई दिल्लीः सिनेमा जगत में अकसर एसी कई फिल्में आती है, जो रिलीज से पहले विवादों का शिकार हो जाती है. कभी फिल्म के नाम को लेकर तो धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप पर, ऐसा ही एक मामला सामने आया है, बीते दिनों भारतीय फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री का एक पोस्टर शेयर किया, जिस पर अब जमकर विवाद हो रहा है. इस डाक्यूमेंट्री के पोस्टर में काली मां को सिगरेट पीते और LGBTQ का झंडा लिए दिखाया गया है. इस फिल्म के पोस्टर को कनाडा में आयोजित किए गए एक प्रोजेक्ट ‘अंडर द टेंट’ के तहत प्रदर्शित किया गया है. यह प्रोजेक्ट यह प्रोजेक्ट टोरंटो के आगा खान म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया.
मां काली के पोस्टर पर भारतीय उच्चायोग ने जारी किया बयान
विवाद बढ़ता देख अब कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने इस मामले पर बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि हमें कनाडा के हिंदू नेताओं की तरफ से कई शिकायतें मिली हैं. शिकायत में कहा जा रहा है कि कनाडा में अंडर द टेंट प्रोजेक्ट के तहत एक पोस्टर प्रदर्शित किया गया है. इसमें हिंदू देवी-देवताओं की बेअदबी की गई है.
बयान में आगे कहा गया कि टोरंटो में मौजूद हमारे काउंसलेट जनरल ने कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं को हमारी चिंताओं के बारे में बता दिया है. हमने कई हिंदू समूहों को भी जानकारी दे दी है कि कनाडा में मौजूद जिम्मेदारों को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. हम कनाडा के अधिकारियों से अपील करते हैं कि सभी आपत्तिजनक मटेरियल को तुरंत हटा लिया जाए.
ये भी पढ़े..
अब Hotel और restaurant नहीं वसूल सकेंगे सर्विस चार्ज, जानिए क्या है सीसीपीए की जारी नई गाइडलाइन