स्टोरी हाइलाइट्स
बहु ने ससुर को किया जख्मी
दांत से काटा लिया प्राइवेट पार्ट
उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक बेहद चौकांने वाली खबर सामने आई है. जहां एक बहु ने अपने ससुर के प्राइवेट पार्ट को अपने दातों से कांट ससुर को जख्मी कर दिया. दरअसल बहु ने अपने ससुर की अश्लील हरकतों से परेशान होकर ये खौफनाक कदम उठाया है. जिसके बाद उसके ससुर की हालत गंभीर हो गई है. जिसके बाद उसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. खबरों के अनुसार मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी ली है.
Lakme Fashion Week में शनाया कपूर और न्यासा देवगन ने लगाई आग, देखें तस्वीरें
ससुर से की हैवानियत से तंग आकर बहु ने किया हमला
घटना मुंगराबादशाहपुर के एक गांव की है। जानकारी के अनुसार महिला का पति गुजरात की एक कंपनी में नौकरी करता है. घर पर बहू और ससुर ही रहते हैं. बीते बुधवार की रात ससुर ने बहू से अश्लील हरकते करनी शुरू कर दी. पहले तो बहू ने नजरअंदाज किया फिर विरोध किया. लेकिन इसके बाद भी ससुर नहीं माना और अपनी बहु के साथ जोर जबरदस्ती पर उतारू हो गया. इस पर बहू ने ससुर के प्राइवेट पार्ट को दात कांट लिया और घर के बाहर भाग आई.
टूटा भारत का सपनाः महिला क्रिकेट टीम वर्ल्डकप से बाहर, आखिरी ओवर ने बिगाड़ा खेल
बहु ने लोगों को बतायी सुसर की करतूत
ससुर की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. फिर बहू ने लोगों से ससुर की हैवानियत की कहानी बयां की तो लोग सन्न रह गए. ससुर की हरकतों के बारे में सुन कोई उसे अस्पताल ले जाने को भी तैयार नहीं हुआ. इसी बीच किसी ने 102 नम्बर डायल कर पुलिस को घटना का जानकारी दे दी.
रूस को अमेरिका की चेतावनी, पोलैंड में बाइडन ने जारी किया बड़ा बयान
बहु के कई बार काटने से क्षतिग्रस्त हुआ ससुर का प्राइवेट पार्ट
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस लहूलुहान ससुर को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची. यहां हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गयाय स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डाक्टर राम विजय ने बताया कि दांत से कई बार काटने के कारण ससुर का प्राइवेट पार्ट काफी क्षतिग्रस्त हो गया था. यहां पर उसका इलाज संभव नहीं होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इलाके के थानाध्यक्ष सदानंद राय ने इस बारे में पूछने पर बताया कि अभी कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर कोई शिकायत आती है तो हम इस पर कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़े…
नहीं काम आई धोनी की तूफानी पारी, कोलकाता की इस जोड़ी ने चेन्नई के उम्मीदों पर फेर पानी