स्टोरी हाइलाइट्स
Prabhas की आदिपुरूष रिलीज को तैयार
11 अगस्त को करीब 20 हजार स्क्रीनस पर होगी रिलीज
नई दिल्लीः फिल्म बाहुबली से लोगों के दिल पर छाने वाले सुपरस्टार प्रभास Prabhas की एक और पीरियड ड्रामा फिल्म सिनेमाघर में आने के लिए बनकर तैयार है. जिसका मेकिंग बजट सुनकर आप हैरान हो जाएंगें. कहा यह भी जा रहा है कि प्रभास (Prabhas) के इस फिल्म ने ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ के मेकिंग रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी. इसके अलावा निर्देशक ओम राउत के साथ बन रही यह फिल्म ‘आदिपुरुष’ अब तक सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन सकती है. जिसे करीब 20 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया जा सकता है.
जिगरी दोस्त ने पत्नी पर की आपित्तिजनक टिप्पणी तो मारी दी गोली, जानिए पूरा मामला
20 हजार स्क्रीनस पर होगी रिलीज Prabhas की आदिपुरूष
मुंबई फिल्म जगत में चल रही चर्चाओं के अनुसार मुताबिक प्रभास की ये फिल्म भारतीय भाषाओं के अलावा अंग्रेजी, इंडोनेशिया, श्रीलंका, जापान और चीन में वहां की भाषाओं में भी रिलीज करने की तैयारी है. बता दें कि प्रभास की ‘आदिपुरुष’ 11 अगस्त को रिलीज होगी.खबरों के अनुसार आदिपुरूष में प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहें है. वहीं उनके साथ कृति सैनन को सीता के रोल फीमेंल लीड कैरेक्टक निभा रही वहीं सैफ अली खान को रावण के किरदार निभा रहें है.
Prabhasऔर Saif Ali Khan बेहद मददगारः Kriti sanon
एक साक्षात्कार में इस फिल्म के बारें में बात करते हुए एक्ट्रेस कृति सैनन ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बारे में बात करते हुए कहा कि, यह मेंरे लिए बहुत ही खास फिल्म है. जिसमें सीता के किरदार बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है. मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका मिल रहा है. इसमें मैंने प्रभास और सैफ अली खान के साथ काम किया है. हालांकि इससे पहले मैंने इन दोनों ही अभिनेतओं के साथ काम नहीं किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मैनें महसूस किया की दोनों का स्वभाव और मिज़ाज बहुत अच्छा है. ये दोनों अभिनेता काफी हेल्पिंग नेचर के है.’
Prabhas के साथ Sunny Singh करेंगे स्क्रीन शेयर
बता दें कि इस फिल्म में इन कलाकारों के अलावा ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फेम सनी सिंह भी नजर आएंगे जो लक्ष्मण का किरदार निभा रहें है. ‘आदिपुरुष’ को लेकर फिल्म के निर्देशक ओम राउत इस फिल्म को मोशन कैप्चर तकनीक से बना रहे हैं. फिल्म के स्टोरी बोर्ड्स के देखने के बाद जानकारों का कहना है कि आदिपुरूष बहुत ही बड़े स्तर पर बन रही है. जिसका मेकिंग बजट करीब 400 करोड़ बताया जा रहा है. बता दें ओम राउत इससे पहले अजय देवगन के साथ ‘तानाजी’ भी बना चुके हैं. जो 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी.
ये भी पढ़े…
अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर को रोकने को लेकर सियासत तेज, बीजेपी ने दिया जवाब
NCC कार्यक्रम में PM का दिखा खास अंदाज, देश की बेटियों से की ये अपील