जम्मू-कश्मीरः कश्मीर घाटी में आतंकियों द्वारा हिंदुओं को निशाने बनाने का कायराना हरतक जारी है. गुरूवार को एक बार फिर से आतंकियों ने दूसरे राज्य से संबंध रखने वाले एक बैंककर्मी पर हमला कर दिया है. गोली लगने से बैंक मैनेजर गंंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इससे पहले मंगलवार को ही आतंकियों ने कुलगाम में हिंदू महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या की थी. इसके अलावा बीते रविवार को टीवी एक्ट्रेस आमरीन भट्ट को भी आंतकियों ने टारगेट किलिंग का शिकार बनाया था. यह घटनाएं बीते 8 दिनों की है. वहीं पिछले 26 दिनों में आठ लोगों को आंतकियों ने मौत के घाट उतारा है.
कुलगाम में मोहनपोरा में तैनात था बैंककर्मी
आंतकियों ने जिस बैंककर्मी की हत्या कि वह कुलगाम के मोहनपोरा में देहाती बैंक में तैनात था. वह वहां पर बैंक प्रबंधक के पद पर कार्य कर रहा था. एक अधिकारी ने बताया कि देहाती बैंक के एक बैंक मैनेजर को आतंकवादियों ने उस समय गोली मार दी, जब वह कुलगाम में आरेह मोहनपोरा शाखा में ड्यूटी पर था. बैंक मैनेजर की पहचान राजस्थान के विजय कुमार के रूप में हुई है जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान बैंक मैनेजर की मौत हो गई. इस बीच, हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक आतंकी पहले बैंक में झांक कर देखता है. इसके बाद वह फिर बैंक में आता है. बैग से पिस्टल निकालता है और थोड़े करीब जाकर बैंक मैनेजर पर हमला कर देता है. इसके बाद आतंकी वहां से भाग निकलता है.
लोगों में आक्रोश
घाटी में लगातार आंतकियों द्वारा टारगेट किलिंग के वारदात से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. बीते दिनों महिला शिक्षक की हत्या के बाद लोग सड़क पर उतर आये थे. हालांकि प्रशासन और शासन द्वारा लगातार स्थिति को काबू करने वादे और दावे किए जाते रहें है. लेकिन बीते 1 महिनों में दहशतगर्दियों का आंतक ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. जिसका जीता जागत सबूत बीते 26 दिनों खामोश हो चुकी 8 जिंदगी से खत्म होने के रूप में सामने है.
ये भी पढ़े…
सेरोगेसी प्रक्रिया पूरा कराने को दंपति पहुंचा बाम्बे हाइकोर्ट, जानिए क्या है पूरा मामला