Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यदिल्ली एनसीआरTerrorists Arrested: देश दहलाने की कोशिश नाकाम, निशाने पर थे त्योहार, 6...

Terrorists Arrested: देश दहलाने की कोशिश नाकाम, निशाने पर थे त्योहार, 6 आतंकी गिरफ्तार

स्टोरी हाईलाइट्स
दिल्ली और यूपी से 6 आतंकी गिरफ्तार
हिंदू त्योहार थे निशाने पर
दिल्ली पुलिस और यूपी ATS ने किया गिरफ्तार

मंगलवार शाम को दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई।  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ा खुलासा किया है।  स्पेशल सेल और यूपी एटीएस ने 6 आतंकियों को गिरफ्तार (Terrorists Arrested) किया है।  पूछताछ के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है।  गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से दो आतंकियों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी।  जानकारी के मुताबिक आतंकियों के पीछे दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई अनीस इब्राहिम की भी महत्वपूर्ण भूमिका सामने आ रही है।

यूपी और दिल्ली से दबोचे गए आतंकी Terrorists Arrested

दिल्ली पुलिस (Delhi police) और यूपी ATS ने जिन 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आतंकी अंडरवर्ल्ड डान दाउद इब्राहिम से भी जुड़े हो सकते हैं।  सबसे पहले आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) निवासी जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया (47) को राजस्थान के कोटा के पास से गिरफ्तार किया गया।  इसके बाद दिल्ली के जामिया नगर निवासी ओसामा उर्फ समी (22) को ओखला से दबोचा गया।  इसके बाद बहराइच यूपी निवासी मोहम्मद अबू बकर (23) को सराय काले खां, दिल्ली से, इलाहाबाद यूपी निवासी जीशान कमर (28) को इलाहाबाद, बकशिका लखनऊ, यूपी निवासी मोहम्मद आमिर जावेद (31) को लखनऊ, यूपी से और राय बरेली, यूपी निवासी मूलचंद उर्फ साजू उर्फ लाला (47) को रायबरेली, यूपी से गिरफ्तार किया गया है।

हिंदू त्योहार थे निशाने पर

गिरफ्तार किए गए आतंकियों का निशाना हिंदू त्योहारों पर हमला करना था।  यह आने वाले दिनों में दीवाली जैसे त्योहारों पर हमला करने की फिराक में थे।  दिल्ली पुलिस के मुताबिक आतंकी नवरात्रि और रामलीला (Ram Leela) जैसी भीड़ भाड़ वाले इलाकों में हमला करने की फिराक में थे।  आतंकवादियों ने अनीस की मदद के साथ ही कई बड़े शहरों में धमकों की साजिश रची थी। इसके लिए उनके पास विस्फोटक भी पहुंच गया था।  वहीं कई नामचीन लोगों को भी ये निशाना बना कर दहशत फैलाने वाले थे।

एक महीने से पुलिस चला रही थी ऑपरेशन

आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस पिछले एक महीने से ऑपरेशन चला रही थी। मंगलावार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिले इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस (UP ATS) ने सभी आतंकियों को दिल्ली और यूपी के अलग-अलग शहरों से गिरफ्तार कर लिया।  यह आतंकी यूपी चुनाव को निशाना बनाने का पूरा प्लान तैयार कर रहे थे।  इनके पास से विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं।  इनमें से दो आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई है।  ये दिल्ली,यूपी और महाराष्ट्र में घूमकर रेकी कर रहे थे।  पुलिस ने मिले इनपुट के आधार पर इनको गिरफ्तार किया है।

यो भी पढ़ें- Delta Variant in China: फूजियान प्रांत में पहुंचा कोरोना का Delta Variant, शहर किया गया सील

बता दें कि दाउद का भाई अनीस इब्राहिम (Anees Ibrahim)  इन आतंकियों की दहशत फैलाने के लिए हर तरह से मदद कर रहा था।  भारत में वो इन्हें रुपया, विस्फोटक और हथियार तक पहुंचा रहा था।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments