karouli में पथराव का वीडियों आया सामने
शनिवार को बाइक रैली पर किए गए पथराव का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि, karouli के हटवारा बाजार से रैली गुजरने के दौरान विशेष समुदाय के कुछ लोग मकानों की छतों से पथराव कर रहे है. जिससे रैली के साथ चल रहे एसएचओ सहित तीन पुलिसकर्मी और कुछ लोग घायल हो गए है. जिसके बाद से दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए और हिंसा भड़क गई. देखते ही ये पूरा विवाद हिंसक हो गया है. औऱ उपद्रवियों ने बाजार में स्थित दुकानों में आग लगा दी.