Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमराज्यराजस्थानkarouli में बढ़ा तनाव 19 घंटे बाद हालात जस की तस, सीएम...

karouli में बढ़ा तनाव 19 घंटे बाद हालात जस की तस, सीएम गहलोत ने जारी किया बड़ा बयान

स्टोरी हाइलाइट्स

राजस्थान के karouli में बढ़ा तनाव

गहलोत ने कहा कानून का होगा पालन

जयपुरः राजस्थान के करौली (karouli ) में शनिवार की शाम हिंदू नव वर्ष पर निकाली गई रैली पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई. इससे शहर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. कर्फ्यू और डर के कारण लोग घरों में कैद हैं. karouli में 19 घंटे बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए है. जिसके चलते रविवार सुबह शहर के कुछ इलाकों में मूलभूत सुविधाओं भी बाधित रहीं. लोगों के घरों में दूध और अखबार जैसी जरूरी चीजें भी नहीं पहुंच पाई. वहीं दूसरी तरफ इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.

karouli में पथराव का वीडियों आया सामने

शनिवार को बाइक रैली पर किए गए पथराव का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि, karouli  के हटवारा बाजार से रैली गुजरने के दौरान विशेष समुदाय के कुछ लोग मकानों की छतों से पथराव कर रहे है. जिससे रैली के साथ चल रहे एसएचओ सहित तीन पुलिसकर्मी और कुछ लोग घायल हो गए है. जिसके बाद से दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए और हिंसा भड़क गई. देखते ही ये पूरा विवाद हिंसक हो गया है. औऱ उपद्रवियों ने बाजार में स्थित दुकानों में आग लगा दी.

karouli पहुंचे अधिकारी

हालात बेकाबू में देख जयपुर से 600 पुलिसकर्मियों के दल को बुलाना पड़ा. साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी karouli  पहुंचे है. जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले धारा 144 लागू की, लेकिन इसका प्रभाव नहीं दिखने के कारण कुछ देर बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया. जानकारी के अनुसार हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित 43 लोगों के घायल होने के खबर है.
Curfew clamped, internet shut down in Rajasthan's Karauli after communal  clashes - India News

सीएम गहलोत ने कहा karouli में हुए दंगों…

मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि karouli में दंगा भड़काने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में हर हाल में कानून का पालन होगा.

प्रशासन ने karouli  में दोनों समुदायों के साथ की बैठक

वहीं प्रशासन ने शनिवार देर रात 12 बजे दोनों समुदाय के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक भी की. और लोगों को समझा-बुझाकर शांति बनाए रखने का निर्देश दिया. प्रशासन ने दोनों पक्षों से युवाओं को शांत कराने की अपील भी की है. इसके बाद प्रशासन की ओर से कहा गया कि करौली में हुए हिंसा में कोशिश है कि सबसे पहले लोगों को शांत कराकर हालात सामान्य किए जाएं. दोबारा से किसी प्रकार की हिंसा न भड़के, इस दिशा में भी प्रशासन प्राथमिकता के साथ काम कर रहा है.

ये भी पढ़े…

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments