स्टोरी हाइलाइट्स
Bigg Boss 15 की Winner बनी तेजस्वी प्रकाश
बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को हराया
मुबंईः आखिरकार Bigg Boss 15 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई और तेजस्वी प्रकाश ने प्रतीक सहजपाल को हराकर Bigg Boss 15 की ट्राफी अपने नाम कर लिया. वही तेजस्वी के बॉयफ्रेंड ने करण कुंद्रा तीसरे नंबर पर रहें. तेजस्वी केे जीत से उनके फैंस काफी खुश है. वही तेजस्वी की फैमली और फैड्स सभी जश्न के मूड में नजर आ रहे हैं. टीवी इंडस्ट्री का सबसे कंट्रोवर्सियल शो BiggBoss 15 का सफर काफी शानदार रहा है. और दर्शकों को इसका खूब प्यार भी मिला.
View this post on Instagram
BiggBoss 15 Winner तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश के BiggBoss 15 के खिताब जितने के साथ ही 40 लाख रुपए इनामी राशि भी मिली. इस अलावा फिनाले एपिसोड में पहुंची एकता कपूर ने अपने मोस्ट पॉपुलर शो नागिन के 6 सीजन में तेजस्वी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर भी एनाउंस कर दिया है. BiggBoss 15 अपने खूबसरती और चुलबुले अंदाज से दर्शकोे का दिल जीतने वाली तेजस्वी अब नागिन बनकर दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करेंगी.
Bigg Boss 15 के सेट पर सिद्धार्थ शुक्ला की याद में सब हुए भावुक
शो के फिनाले एपिसोड में शहनाज गिल की एंट्री के बाद सलमान खान समेत वहां मौजूद सभी लोग सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर काफी भावुक हो गए. BiggBoss के एक्स विनर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट भी दिया वहीं फिनाले में शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला याद करते हुए अपने स्पेशल पर्फामेंस से सबको इमोशनल कर दिया.
Bigg Boss 15: उमर रियाज ने करण के लिए किया ट्वीट
करण कुंद्रा के BiggBoss 15 की ट्राफी से चूकने के बाद शो में करण के खास फ्रेंड रहे उमर रियाज ने करण के गेम की तारीफ करते हुए ट्वीट कर उन्हें मोटिवेट किया.
ये भी पढ़े…
UP Election: उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, अखिलेश यादव ने की थी शिकायत
Prabhas के इस फिल्म का बजट कर देगी आपके कान खड़े, 20 हजार स्क्रीन्स पर होगी रिलीज