स्टोरी हाइलाइट्स
India को तगड़ा झटका
सीरीज से पहले पॉजि़टिव हुए खिलाड़ी
नई दिल्लीः India Cricket team: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है. 6 फरवरी अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले वाले घरेलू वनडे सीरीज से पहले team India शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर समेत टीम के कई खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए है. जानकारी के अनुसार संक्रमितों में टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी शामिल हैं. जो पॉजिटिव आने के बाद क्वारनटीन कर दिए गए है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि के लिए BCCI के मेडिकल टीम के बयान का इंतजार किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार BCCI पॉजिटिव आए खिलाड़ियों के लेकर कोई निर्णय लेने से पहले कल नए सिरे से इनका एक बार फिर कोविड-19 टेस्ट करेगी इसके बाद कोई फैसला करेगी.
BJP ने क्यों काटा मंत्री स्वाति सिंह का टिकट, वजह आई सामने! लखनऊ की सभी सीटों पर उम्मदीवार घोषित
Team India और West indies का वनडे सीरीज का मुकाबला
गौरतलब है कि Team India के सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद कुछ दिनों तक अपने-अपने घर पर रूके थे, जिसके बाद अब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज़ के लिए अहमदाबाद में पहुंच रहें है. जहां रूटीन कोरोना टेस्ट में कई खिलाड़ीयों और सपोर्ट स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले इस घरेलू वनडे सीरीज़ से पहले भारतीय टीम के लिए ये बड़ा झटका है. क्योंकि 6 फरवरी को ही Team India और West indies के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलेगी. जिसमें महज तीन दिन ही बाकि है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव है तो भारत के लिए मुकाबले में प्लेइंग-11 तैयार करने का संकट पैदा हो सकता है.
बिना दर्शकों के खेले जानी है वनडे सीरीज़
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के मुकाबले को बिना दर्शकों के खेला जाना है. देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए. बीसीसीआई ने ये निर्णय लिया था कि सभी वनडे मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. गौरतलब है कि रोहित शर्मा के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद ये Team India की पहली वनडे सीरीज है, चोट से उबरने के बाद रोहित शर्मा मैदान पर वापसी कर रहे हैं.
वेस्टइंडीज़ के साथ होने वाले घरेलू सीरीज के लिए Team India का प्लेइंग इलेवन
वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
Team India की टी20 टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.
India और West indies
पहला वनडे – 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे – 9 फरवरी, अहमदाबाद
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद
पहला टी20 मैच- 15 फरवरी, कोलकाता
दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, कोलकाता
तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, कोलकाता
ये भी पढ़े…
CM Yogi का सपा पर हमला, बोले 10 मार्च को निकल जाएगी गर्मी तो अखिलेश यादव ने दिया ये तीखा जवाब
Bigg Boss फेम Hindustani Bhau हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला