Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशहाथ में रॉकेट लॉन्चर लेकर अफगानिस्तान की झीलों में बोटिंग कर रहे...

हाथ में रॉकेट लॉन्चर लेकर अफगानिस्तान की झीलों में बोटिंग कर रहे तालिबानी, देखें तस्वीरें

स्टोरी हाईलाइट्स
नौका विहार का मजा ले रहे तालिबानी
रॉकेट लांचर्स लेकर राफ्टिंग कर रहे तालिबानी
   पोज देते नजर आए तालिबानी

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर पूर्ण नियंत्रण के बाद से तालिबान नए-नए कारनामे करते हुए नजर आ रहे हैं। कभी वह अमेरिकी वायुसेना के विमान में झूला झूलते हुए नजर आ रहे हैं तो कभी जिम में मजा ले रहे हैं। ऐसी ही तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में तालिबानी आतंकी (Taliban fighters) हिंदू कुश पहाड़ी की झील में नौका विहार करते हुए दिख रहे हैं।

हाथ में रॉकेट लांचर्स लेकर राफ्टिंग कर रहे Taliban fighters

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि तालिबानी लड़ाके एक खूबसूरत झील में बोटिंग का मजा ले रहे हैं। डेली मेल रिपोर्ट के अनुसार, ये तस्वीरें  Band-e Amir नेशनल पार्क में ली गई हैं। ये नेशनल पार्क खासतौर पर इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इन तस्वीरों में तालिबानी लड़ाके हाथ में हथियार लिए हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उनके हाथों में रॉकेट लांचर्स भी हैं।

पोज देते नजर आए तालिबानी

वैसे तो आम तौर पर झीलें और बोटिंग मनोंरजंन के लिए होती हैं। लेकिन तालिबानी हथियार के सिवाय और कुछ जानते ही नहीं हैं। उन्हें ये भी नहीं पता कि बोट पर बैठकर कैसे आनंद लिया जाता है। ऐसे में तालिबानी को रॉकेट लॉन्चर्स और एके-47 के साथ हंसों और फ्लेमिंगो के शेप की नावों में घूमते देखना बेहद अजीब है। इन लड़ाकों को तो सुकून और शांति का मतलब भी नहीं पता है। गौरतलब है कि तालिबान के कब्ज़े से पहले ये जगह अफगानी परिवारों का पिकनिक स्पॉट हुआ करती थी, लेकिन आज यहां हथियारबंद लड़ाके धूप का लुत्फ़ उठाते हुए देखे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- War in Afghanistan: तालिबान के दो गुटों में क्रेडिट को लेकर भिड़ंत, मुल्ला बरादर ने काबुल छोड़ा

बता दें कि इससे पहली भी तालिबान अपने नए-नए प्रयोगों की वजह से चर्चा में रह चुके हैं। अभी हाल ही में तालिबानी लड़ाके एके-47 और एम16 राइफल जैसे खतरनाक हथियारों के साथ काबुल के एक चिड़ियाघर में दिखाई दिए थे। इस दौरान तालिबानी चिड़ियाघर में मौजूद बच्चों से बातचीत भी करते दिखे थे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments