स्टोरी हाईलाइट्स
नौका विहार का मजा ले रहे तालिबानी
रॉकेट लांचर्स लेकर राफ्टिंग कर रहे तालिबानी
पोज देते नजर आए तालिबानी
अफगानिस्तान (Afghanistan) पर पूर्ण नियंत्रण के बाद से तालिबान नए-नए कारनामे करते हुए नजर आ रहे हैं। कभी वह अमेरिकी वायुसेना के विमान में झूला झूलते हुए नजर आ रहे हैं तो कभी जिम में मजा ले रहे हैं। ऐसी ही तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में तालिबानी आतंकी (Taliban fighters) हिंदू कुश पहाड़ी की झील में नौका विहार करते हुए दिख रहे हैं।
हाथ में रॉकेट लांचर्स लेकर राफ्टिंग कर रहे Taliban fighters
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि तालिबानी लड़ाके एक खूबसूरत झील में बोटिंग का मजा ले रहे हैं। डेली मेल रिपोर्ट के अनुसार, ये तस्वीरें Band-e Amir नेशनल पार्क में ली गई हैं। ये नेशनल पार्क खासतौर पर इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इन तस्वीरों में तालिबानी लड़ाके हाथ में हथियार लिए हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उनके हाथों में रॉकेट लांचर्स भी हैं।
Taliban in Bamyan Province…
(These photos are real) pic.twitter.com/oWHJXDpVfZ
— Jake Hanrahan (@Jake_Hanrahan) September 18, 2021