स्टोरी हाइलाइट्स
तालिबान भारत के खिलाफ रच रहा था साजिश
पाकिस्तान के साथ मिलकर कर रहा था ये प्लान
नई दिल्लीः अफगानिस्तान में तालिबान ने दावा किया था कि वह हथियारों का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं करेगा लेकिन इसके विपरीत वह पाकिस्तान को हथियारों की तस्करी कर रहा है, जिनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ सीमापार झड़पों में किए जाने का खतरा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के हथियार डीलर्स तालिबान के लड़ाकों के ये हथियार खरीदकर पाक-अफगानिस्तान सीमा पर खुलेआम दुकानों पर बेच रहे हैं.
कनाडा आधारित थिंकटैंक इंटरनेशनल फोरम फॉर राइट्स एंड सिक्योरिटी (आईएफएफआरएएस) की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान खुद को बेहतर दिखाने की कोशिश में हथियारों की तस्करी रोकने के लिए उचित सुरक्षा जांच का दावा कर रहा है. लेकिन हथियारों की पाकिस्तान में धड़ल्ले से तस्करी की जा रही है.
तालिबान को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने का दावा
रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि अंतत: इन हथियारों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ सीमापार से होने वाली झड़पों में किया जा सकता है. दरअसल, 2021 में अफगानिस्तान छोड़ने के बाद अमेरिका के कई सारे हथियार वहीं छूट गए थे. इन्हें काबुल पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने अपने नियंत्रण में ले लिया। बाद में हथियार डीलरों ने इन्हें पाकिस्तान पहुंचाना शुरू कर दिया.