Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमसमाचारTaliban Government: तालिबान सरकार का गठन, 2 होंगे डिप्टी PM, आतंकी हक्कानी...

Taliban Government: तालिबान सरकार का गठन, 2 होंगे डिप्टी PM, आतंकी हक्कानी बना गृहमंत्री

स्टोरी हाईलाइट्स
तालिबान सरकार का गठन
मुल्ला हसन अखुंद बना प्रधानमंत्री
आतंकी हक्कानी के हाथ में गृह मंत्रालय

अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद आखिरकार तालिबान ने सरकार (Taliban Government) के गठन का ऐलान कर दिया है।  नई सरकार के गठन की जानकारी देते हुए तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि, मुल्ला हसन अखुंद (Mullah Mohammad Hasan Akhund) प्रधानमंत्री होगा और मुल्ला बरादर (Mullah Abdul Ghani Baradar) उप-प्रधानमंत्री होगा।  तालिबानी सरकार में कुल 33 लोगों को मंत्री बनाया गया है।  जिसमें मोस्ट वांटेड आतंकी हक्कानी को गृह मंत्री बनाया गया है। जिसपर अमेरिका ने 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है।

Taliban Government में मुल्ला हसन अखुंद बना PM

मंगलवार शाम तालिबान ने सरकार (Taliban Government) के गठन का ऐलान कर दिया।  मुल्ला हसन अखुंद को प्रधानमंत्री बनाया गया है।  वहीं दो डिप्टी पीएम भी बनाए गए हैं।  जिसमें मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और मुल्ला अब्दुल सलाम हंफू (Mullah Abdul Salam Hanfu) उप प्रधानमंत्री होंगे।  गौरतलब है कि तालिबान के पिछले शासन के अंतिम सालों में अखुंद ने अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर काबुल में तालिबान की सरकार का नेतृत्व किया था।  मुल्ला हसन तालिबान के शुरुआती स्थल कंधार से ताल्लुक रखता है और सशस्त्र आंदोलन के संस्थापकों में से एक है। मुल्ला हसन ने ‘रहबरी शूरा’ के प्रमुख के रूप में 20 साल तक काम किया और मुल्ला हेबतुल्लाह का करीबी माना जाता है।

मंत्रिमंडल में कोई महिला नहीं

तालिबान (Taliban) सरकार के गठन का ऐलान कर दिया, लेकिन तालिबान का महिलाओं के प्रति रवैया बेहद खतरनाक और अत्याचार वाला है।  तालिबान ने सरकार के गठन में किसी भी महिला को शामिल नहीं किया है।  तालिबान ने समावेशी सरकार गठित करने का वादा किया था।  लेकिन मंत्रिमंडल में हजारा समुदाय का एक भी सदस्य नहीं है।

आतंकी हक्कानी के हाथ में गृह मंत्रालय

तालिबान सरकार के गठन में कुल 33 को मंत्री बनाया गया।  जिसमें मोस्ट वांटेड आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी (Sirajuddin Haqqani) को गृह मंत्री बनाया गया है।  हक्कानी का नाम वैश्विक स्तर के आतंकवादियों की लिस्ट में है।  अमेरिका ने उसके बारे में सूचना देने पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया हुआ है।  अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) की वेबसाइट के अनुसार, 2008 में अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई की हत्या के प्रयास की साजिश में भी वह कथित रूप से शामिल था।

तालिबानी सरकार में 33 मंत्री

बहरहाल, तालिबान सरकार की 33 मंत्रियों की सूची में मुल्ला हसन अखुंद पीएम होंगे।   वहीं मुल्ला बरादर और मुल्ला अब्दुल सलाम हंफू उप प्रधानमंत्री होंगे।  इसके अलावा आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी गृह मंत्री, मौलवी मोहम्मद याकूब- रक्षा मंत्री, जबीहुल्लाह मुजाहिद- उप सूचना मंत्री, आमिर खान मुतिक्की- विदेश मंत्री, मावलावी नूरुल्ला मुनीर- शिक्षा मंत्री और अब्दुल हकीम शरीय को न्याय मंत्री बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- Mehbooba Mufti का दावा- पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट किया, केंद्र के दावों को बताया फर्जी

वहीं तालिबान के प्रवक्ता ने कहा है कि नई सरकार की कोशिश अफगानिस्तान में शांति स्थापित करना है, आगे माहौल ठीक होता जाएगा। ऐसे में लोगों से अपील है कि वह अफगानिस्तान ना छोड़े।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments