Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमसमाचारTaliban Government: तालिबान का अमरूल्ला के खजाने पर कब्जा, मिलीं 18 सोनें...

Taliban Government: तालिबान का अमरूल्ला के खजाने पर कब्जा, मिलीं 18 सोनें की ईंटें

स्टोरी हाईलाइट्स
तालिबान को मिला करोड़ों का खजाना
सालेह के घर से तालिबान को मिली सोने की ईंटें
तालिबान ने वीडियो जारी कर किया दावा

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर अब तालिबान का कब्जा है।  अफगानिस्तान में अब तालिबानियों की सरकार है। लेकिन अफगानिस्तान की आर्थिक हालात बेहद खराब हैं।  उसके पास अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए पैसे तक नहीं हैं।  लेकिन इसी बीच तालिबान (Taliban Government) को बड़ा खजाना हाथ लगा है।  अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह (Amrullah Saleh) के खजाने पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है।  तालिबानियों को इस दौरान 18 सोने की ईंटें मिली हैं।  इसके अलावा कई मिलियन डॉलर रूपये भी मिले हैं।

करोड़ों के खजाने पर तालिबान का कब्जा Taliban Government

सोमवार को तालिबान सरकार की ओर से दावा किया गया कि उन्हें अमरूल्ला सालेह के घर से करोड़ों रुपये मिले हैं।  तालिबान के सांस्कृतिक आयोग और मल्टीमीडिया शाखा के प्रमुख अहमदुल्ला मुत्ताकी ने एक वीडियो ट्वीट कर दावा किया कि पंजशीर में जंग लड़ रहे अमरुल्ला सालेह के घर से साढ़े छह मिलियन डॉलर और 18 सोने की ईंट जब्त की गई है।  दावा करने वाले वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तालिबान के कुछ लड़ाके डॉलर की गड्डियों को एक बैग में भरते नजर आ रहे हैं।  इसके साथ ही उनके पास ही रखीं सोने की ईंटें भी दिखाई दे रही हैं। इन सोने की ईंटों की संख्या 18 बताई जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले तालिबानी अमरुल्‍ला सालेह के घर तक पहुंच गए थे।  उन्होंने सालेह के घर पर भी कब्जा कर लिया था।

सालेह के भाई की कर दी थी हत्या

अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से तालिबान के कई रूप सामने आ चुके हैं।  कभी वह दुनिया को शांति का पैगाम देना चाहता है तो कभी आतंकी बनकर नजर आता है।  हालांकि, अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से तालिबान लगातार दावा कर रहा है कि वह अच्छे तरीके से देश को चलाएगा।  लेकिन बंदूक की दम पर देश चलाने की बात करने वाले तालिबान ने बीते दिनों अमरूल्ला सालेह के बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें- Bhupendra Patel बनें गुजरात के 17 वें मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल में हुआ ये बड़ा बदलाव

दरअसल, गुरुवार रात तालिबान और नॉदर्न अलायंस के बीच हिंसक झड़प हुई थी।  इसी घटना में सालेह के बड़े भाई को मार गिराया गया था।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments