स्टोरी हाईलाइट्स
तालिबान को मिला करोड़ों का खजाना
सालेह के घर से तालिबान को मिली सोने की ईंटें
तालिबान ने वीडियो जारी कर किया दावा
अफगानिस्तान (Afghanistan) पर अब तालिबान का कब्जा है। अफगानिस्तान में अब तालिबानियों की सरकार है। लेकिन अफगानिस्तान की आर्थिक हालात बेहद खराब हैं। उसके पास अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए पैसे तक नहीं हैं। लेकिन इसी बीच तालिबान (Taliban Government) को बड़ा खजाना हाथ लगा है। अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह (Amrullah Saleh) के खजाने पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। तालिबानियों को इस दौरान 18 सोने की ईंटें मिली हैं। इसके अलावा कई मिलियन डॉलर रूपये भी मिले हैं।
करोड़ों के खजाने पर तालिबान का कब्जा Taliban Government
सोमवार को तालिबान सरकार की ओर से दावा किया गया कि उन्हें अमरूल्ला सालेह के घर से करोड़ों रुपये मिले हैं। तालिबान के सांस्कृतिक आयोग और मल्टीमीडिया शाखा के प्रमुख अहमदुल्ला मुत्ताकी ने एक वीडियो ट्वीट कर दावा किया कि पंजशीर में जंग लड़ रहे अमरुल्ला सालेह के घर से साढ़े छह मिलियन डॉलर और 18 सोने की ईंट जब्त की गई है। दावा करने वाले वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तालिबान के कुछ लड़ाके डॉलर की गड्डियों को एक बैग में भरते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके पास ही रखीं सोने की ईंटें भी दिखाई दे रही हैं। इन सोने की ईंटों की संख्या 18 बताई जा रही है।
This is the video of money stolen by Amrullah Saleh. Around 6.5 million US dollars and goldbricks were found at his house. This is only the tip of the iceberg. pic.twitter.com/8hQR5nsdWB
— Muhammad Jalal (@MJalal700) September 13, 2021