स्टोरी हाईलाइट्स
1650 भारतीयों ने किया आवेदन
तजाकिस्तान में स्टैंड मोड पर भारतीय विमान
PM मोदी ने की आपात बैठक
अफगानिस्तान (Taliban) में तालिबानी कब्जा होने के बाद बड़ी संख्या में भारतीयों के फंसे होने की जानकारी सामने आई है। मंगलावार को काबुल स्थित भारतीय दूतावास में 1650 भारतीयों ने वतन वापसी के लिए आवेदन किया है। बताया जा रहा है कि अभी संख्या और बढ़ सकती है। इसलिए भारत सरकार ने फैसला किया है कि भारतीय दूतावास को बंद नहीं किया जाएगा।
ताजिकिस्तान के एयरपोर्ट पर भारतीय विमान: Taliban
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ताजिकिस्तान के अयानी एयर-बेस पर सी 17 भारतीय विमान को तैनात किया गया है। दरसल, काबूल हवाई अड़े पर काफी संख्या में भीड़ मौजूद है इसलिए भारत ने अपने विमान को ताजिकिस्तान के अयानी एयर-बेस पर स्टैंड मोड पर रखा है। क्योंकि पिछले दिन यूएस के एक एयरक्राफ्ट में कुछ लोग आने के लिए उसके पहिए पर बैठ गए थे। जिसके कारण उनकी जान चली गई थी। इसलिए भारत सरकार कोई खतरा लेना नहीं चाहती है।
For evacuations, India parked its C-17 at Ayni Air Base in Tajikistan as there was a huge rush at Kabul airport in #Afghanistan. So Indian aircraft were on standby at Ayni Air Base and they flew to Kabul when cleared by the US which is controlling Kabul Airport: Sources
— ANI (@ANI) August 17, 2021