Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशTaliban: अफगान में फंसे 1650 लोगों का वापसी के लिए आवेदन, बड़े...

Taliban: अफगान में फंसे 1650 लोगों का वापसी के लिए आवेदन, बड़े मिशन की तैयारी में भारत

स्टोरी हाईलाइट्स
1650 भारतीयों ने किया आवेदन
तजाकिस्तान में स्टैंड मोड पर भारतीय विमान
PM मोदी ने की आपात बैठक

अफगानिस्तान (Taliban) में तालिबानी कब्जा होने के बाद बड़ी संख्या में भारतीयों के फंसे होने की जानकारी सामने आई है। मंगलावार को काबुल स्थित भारतीय दूतावास में 1650 भारतीयों ने वतन वापसी के लिए आवेदन किया है। बताया जा रहा है कि अभी संख्या और बढ़ सकती है। इसलिए भारत सरकार ने फैसला किया है कि भारतीय दूतावास को बंद नहीं किया जाएगा।

ताजिकिस्तान के एयरपोर्ट पर भारतीय विमान: Taliban

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ताजिकिस्तान के अयानी एयर-बेस पर सी 17 भारतीय विमान को तैनात किया गया है। दरसल, काबूल हवाई अड़े पर काफी संख्या में भीड़ मौजूद है इसलिए भारत ने अपने विमान को ताजिकिस्तान के अयानी एयर-बेस पर स्टैंड मोड पर रखा है। क्योंकि पिछले दिन यूएस के एक एयरक्राफ्ट में कुछ लोग आने के लिए उसके पहिए पर बैठ गए थे। जिसके कारण उनकी जान चली गई थी। इसलिए भारत सरकार कोई खतरा लेना नहीं चाहती है।

150 लोगों को लाया गया भारत

पिछले दिनों भारत सरकार ने अफगानिस्तान से सभी भारतीय दूतावास (Embassy of Afghanistan) और कर्मचारियों को वापस बुला लिया है। जिनकी संख्या करीब 150 के आसपास थी। लेकिन अन्य हिस्सों में फंसे भारतीय कर्मचारी और अन्य लोगों को निकालने पर भी ज़ोर दिया जा रहा है। अफगानिस्तान में यूपी के भी कुछ मजदूर फंसे हुए हैं। जिन्होंने वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

PM ने की आपात बैठक

अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पिछले दिन हाईलेवल बैठक की थी। जिसमें उन्होंने भारतीय दूतावास के अधिकारियों को वापस बुलाने के लिए कहा था। साथ ही पीएम मोदी ने अफगानिस्तान रह रहे हिंदू-सिख समुदाय के लोगों के लिए हर सभंव मदद की बात कही है।

यह भी पढ़ें- trapped afghanistan: काबुल में फंसा चंदौली का युवक, परिवार वालों ने सरकार से लगाई गुहार

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments