अफगान मूल की अभिनेत्री अजिताग्राम को तालिबानियों ने दी धमकी
स्टोरी हाईलाइट्स
तालिबानियों ने एक्ट्रेस को दी धमकी
अभिनेत्री के पिता US एम्बेसी में काम करते थे
अफगान मूल की एक्ट्रेस हैं Azitagram
अफगानिस्तान पर तालिबानियों (Taliban) के कब्जे के बाद अब लोगों को धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं। यह मैसेज उन लोगों को भेजे जा रहे हैं जो तालिबान के खिलाफ बोल रहे हैं। इन्हीं में से एक अफगान मूल की अभिनेत्री अज़ीता घनीज़ादा (Afghanistan) लगातार सोशल मीडिया पर तालिबान के खिलाफ बोल रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उन्हें तालिबानियों ने धमकी भरा मैसेज भेजा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘डियर गर्ल प्रोपेगेंडा फैलाना बंद करो’।
एक्ट्रेस ने पुराने वीडियो को किया पोस्ट: Taliban
अभिनेत्री (Azitagram) ने सोशल मीडिया (Instagram) प्लेटफार्म पर एक पोस्ट लिखी। जिसमें उन्होंने लिखा कि “हर मिनट में चीजें बदल रही हैं। मुझे तालिबान से मैसेज मिला है कि डियर गर्ल चिंता मत करो, प्रोपेगेंडा फैलाना बंद करो। अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि रात भर कई सारे अफगान ऑर्गेनाइजर्स को देखना और उनके साथ काम करना, जो दोस्तों और परिवार की सुरक्षा के लिए उनकी मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही अफगान (Afghanistan) मूल की अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर कुछ पुराने वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि “जैसे कि हम युद्ध के राक्षस हैं। जो दूसरे देशों पर आक्रमण करते हैं, न कि ऐसे लोग जिन्होंने 40 साल दूसरे से लड़ते हुए बिताए हैं’।
अफगानिस्तानी मूल की अभिनेत्री अज़ीता के फादर तेहरान के US दूतावास में काम करते थे। जहां से उन्हें US जाने का मौका मिला था। इससे पहले सहरा करीमी का एक पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने तालिबान के अत्याचार का जिक्र किया था। इसके साथ ही सहरा करीमी ने दुनिया भर के सिनेमा प्रेमियों से मदद की अपील की थी।