नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता के ठिकाने पर ईड़ी के छापेमारी का सिलसिला जारी है. जिसको लेकर लगातर विपक्षी दल राज्य की ममता सरकार पर निशाना साध रहें है. ईडी ने इस मामले अब करीब 53 करोड़ रूपए जब्त किए है. वहीं तीन किलो सोना और डॉलर समेत अन्य संपत्ति भी ईडी के हाथ लगी है. इस बीच गुरूवार को टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि पार्थ चटर्जी को पार्टी महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और तीन अन्य पदों से हटा दिया गया है.
पार्थ चर्टजी पर पार्टी का रूख सख्त
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, पार्थ चटर्जी को जांच जारी रहने तक उन्हें निलंबित कर दिया गया है. दोषी न साबित होने पर वे वापस आ सकते हैं. मुख्यमंत्री ने फैसला लिया और (पार्थ चटर्जी) मंत्री को हटा दिया गया. मामले की जांच की जा रही है. अगर कोई कुछ गलत करता है तो TMC उसे नहीं बख्शेगी.
इस दौरान अभिषेक ने पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी को लेकर कहा कि जिसके घर से रकम बरामद हुई वह (अर्पिता मुखर्जी) TMC की नहीं है. हम इस मामले से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं.
मिथुन पर किया तीखा पलटवार
वहीं बीते दिन अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर भी अभिषेक नेे तीखा पलटवार किया है. जिसमें मिथुन ने टीएमसी के 38 सांसदो को बीजेपी के संपर्क में होने की बात कही थी. अभिषेक ने कहा कि, मिथुन चक्रवर्ती को यह भी नहीं पता कि बंगाल में कितनी विधानसभा सीटें और ज़िले हैं. वो सिर्फ इस बारे में डींग मारना चाहता है कि वह कितना बड़ा नेता बन गए हैं, अगर वो खुद का मजाक बनाना चाहता है, तो ऐसा ही हो.
ये भी पढ़े….
BSNl के पुनरुद्धार के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये का पैकेज, कैबिनेट ने दी मंजूरी