स्टोरी हाइलाइट्स
Delhi के सीमापुरी इलाके में मिला संदिग्ध बैग
बीते दिनों गाजीपुर में भी मिला था विस्फोटक से भरा बैग
एनएसजी ने संभाला मोर्चा
नई दिल्लीः Delhi दिल्ली के पुराने सीमापुरी इलाके में गुरूवार को सड़क पर एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया है. दिल्ली से जुड़े इलाके में दूसरी बार संदिग्ध बैग मिला है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एनएसजी ने मोर्चा संभाल लिया है. इससे पहले दिल्ली (Delhi) से सटे गाजिपुर के फूल मंडी में एक संदिग्ध बैग मिला था. जिसमें RDX विस्फोटक होने की पुष्टि हुई थी. इसी मामले की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पुरानी सीमापुरी स्थित एक मकान की जानकारी मिली.
NSG की टीम ने संभाला Delhi में मोर्चा
Delhi पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार जब स्पेशल सेल की टीम इस मामले की जांच करते हुए वहां पहुंची तब वह घर बंद था. घर के अंदर जाने पर पुलिस को एक संदिग्ध बैग मिला. हालांकि बैग में कोई विस्फोटक था या नहीं इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पायी ही. बताया जा रहा है कि इस घर में तीन चार लड़के रहते थे. जो अभी फरार है. मामले की जांच कर रही Delhi पुलिस की स्पेशल टीम ने दमकल विभाग और NSG टीम को मौके पर पहुंचने की सूचना दी. जिसके बाद NSG की टीम मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया है.
ये भी पढ़े…
क्लास में फर्श पर बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद, कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया परिवार
पंजाबः पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी को बताया कांग्रेस का फोटोकापी, कह दी ये बड़ी बात