स्टोरी हाईलाइट्स
22 अक्टूबर को रिलीज होगी सूर्यवंशी
सूर्यवंशी की फोटो पर IPS का तंज
फिल्म में नजर आएंगे कई बड़े सितारे
एक लंबे अंतराल के बाद महाराष्ट्र में फिर से सिनेमा घर खुलने जा रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एक ट्वीट के जरिये सिनेमाघरों को 22 अक्टूबर से दोबारा खोलने की अनुमति दे दी है। सीएम के ऐलान के बाद फिल्म मेकर्स में खुशी का माहौल है। इसी घोषणा के साथ लंबे समय से अटकी बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान होना शुरू हो गया है। इस लिस्ट में सबसे आगे रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी (Suryavanshi) है। जोकि जल्द रिलीज होने वाली है।
अक्षय कुमार ने Suryavanshi को लेकर किया ऐलान
सिनेमा घर खुलने को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार ने सीएम उद्धव ठाकरे का आभार व्यक्त किया है। अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कई परिवार उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दे रहे होंगे। महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल को 22 अक्टूबर से दोबारा खोलने की इजाजत देने के लिए आभारी हूं। अब किसी के रोके न रुकेगी- आ रही है पुलिस।#Sooryavanshi #Diwali2021’
Suryavanshi की तस्वीर पर IPS का तंज
दरअसल, अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म सूर्यवंशी के रिलीज को लेकर भी ऐलान कर दिया है। अक्षय ने अपने ट्वीट में फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी, अजय देवगन और रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर छत्तीसगढ़ के स्पेशल DGP आरके विज (RK Vij) ने चुटकी ली है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तनकर) और SP साहब खड़े, ऐसे नहीं होता है जनाब।” दरअसल फोटो में रणवीर सिंह बैठे हुए हैं, और अक्षय कुमार, अजय देवगन खड़े दिखाई दे रहे हैं।
इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तन कर) और एस पी साहब खड़े, ऐसे नही होता है जनाब 😊 https://t.co/iIvElW9pxC
— RK Vij (@ipsvijrk) September 25, 2021
‘जनाब ये तो Behind the Scenes फ़ोटो है’
स्पेशल डीजी आरके विज की चुटकी वाले ट्वीट का रिप्लाई देते हुए अक्षय ने लिखा कि, “जनाब ये तो Behind the Scenes फ़ोटो है। हम कलाकार लोगों के लिए जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, एकदम प्रोटोकॉल वापस। हमारे महान पुलिस बलों को हमेशा के लिए सादर नमन। उम्मीद है आपको फिल्म देखने के बाद पसंद आएगी।”
जनाब ये तो Behind the Scenes फ़ोटो है। हम कलाकार लोगों के लिए जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, एकदम protocol वापस 😊
Regards forever to our great police forces. Hope you like the film when you watch it.— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 26, 2021