Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमराज्यमहाराष्ट्रSuryavanshi: खड़े रहे SP और सामने कुर्सी पर तनकर बैठे थे इंस्पेक्टर,...

Suryavanshi: खड़े रहे SP और सामने कुर्सी पर तनकर बैठे थे इंस्पेक्टर, अब इस IPS ने ली चुटकी

स्टोरी हाईलाइट्स
22 अक्टूबर को रिलीज होगी सूर्यवंशी
सूर्यवंशी की फोटो पर IPS का तंज
फिल्म में नजर आएंगे कई बड़े सितारे

एक लंबे अंतराल के बाद महाराष्ट्र में फिर से सिनेमा घर खुलने जा रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एक ट्वीट के जरिये सिनेमाघरों को 22 अक्टूबर से दोबारा खोलने की अनुमति दे दी है। सीएम के ऐलान के बाद फिल्म मेकर्स में खुशी का माहौल है। इसी घोषणा के साथ लंबे समय से अटकी बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान होना शुरू हो गया है।  इस लिस्ट में सबसे आगे रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी (Suryavanshi) है।  जोकि जल्द रिलीज होने वाली है।

अक्षय कुमार ने Suryavanshi को लेकर किया ऐलान

सिनेमा घर खुलने को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार ने सीएम उद्धव ठाकरे का आभार व्यक्त किया है।  अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कई परिवार उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दे रहे होंगे।  महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल को 22 अक्टूबर से दोबारा खोलने की इजाजत देने के लिए आभारी हूं।  अब किसी के रोके न रुकेगी- आ रही है पुलिस।#Sooryavanshi #Diwali2021’

Suryavanshi की तस्वीर पर IPS का तंज

दरअसल, अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म सूर्यवंशी के रिलीज को लेकर भी ऐलान कर दिया है।  अक्षय ने अपने ट्वीट में फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर भी शेयर की है।  इस तस्वीर में अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी, अजय देवगन और रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं।  इस तस्वीर को लेकर छत्तीसगढ़ के स्पेशल DGP आरके विज (RK Vij) ने चुटकी ली है।  उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तनकर) और SP साहब खड़े, ऐसे नहीं होता है जनाब।” दरअसल फोटो में रणवीर सिंह बैठे हुए हैं, और अक्षय कुमार, अजय देवगन खड़े दिखाई दे रहे हैं।

‘जनाब ये तो Behind the Scenes फ़ोटो है’

स्पेशल डीजी आरके विज की चुटकी वाले ट्वीट का रिप्लाई देते हुए अक्षय ने लिखा कि, “जनाब ये तो Behind the Scenes फ़ोटो है।  हम कलाकार लोगों के लिए जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, एकदम प्रोटोकॉल वापस।  हमारे महान पुलिस बलों को हमेशा के लिए सादर नमन।  उम्मीद है आपको फिल्म देखने के बाद पसंद आएगी।”

फिल्म में नजर आएंगे कई बड़े सितारे

कोराना काल के बाद बंद पड़े सिनेमा घरों में एक बार फिर धूम मचने जा रही है।  कोरोना की वजह से रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट कई बार टाली जा चुकी है।  इस फिल्म में अक्षय के अलावा कटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं।  अजय देवगन और रणवीर सिंह फिल्म में गेस्ट अपीरियंस में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- Bharat Bandh: दिल्ली NCR में महाजाम, सड़कों पर उमड़ा किसानों का हुजूम, मेट्रो बंद

बता दें कि इस फिल्म को करन जौहर (Karan Johar) ने प्रोड्यूस किया है।  ये फिल्म दिवाली से ठीक पहले सिनेमाघर में देखने को मिलेगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments