स्टोरी हाइलाइट्स
सुप्रीम कोर्ट ने गठित की स्वतंत्र कमेटी
SFJ ने ली सुरक्षा में चूक की जिम्मेदारी
नई दिल्लीः पंजाब के फिरोजपुर में PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक (PM security laps) के मामले को लेकर आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र समिति गठित करने के लिए सहमति दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने इस कमेटी में चंडीगढ़ के डीजीपी, आईजी राष्ट्रीय जांच एजेंसी, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के एडीजीपी (सुरक्षा) को शामिल करने का प्रस्ताव रखा है.वहीं कोर्ट के इस फैसले के इस मामले में एक और नया मोड़ सामने आया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद PM की सुरक्षा (PM security laps) में सेंध लगाने की जिम्मेदारी सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन ने ली है.
PM security laps मामलें को लेकर आ रहे इंटरनेशनल फोन कॉल्स
सूत्रों के अनुसार सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले एक स्वतंत्र कमेटी गठित किए जाने के बाद ये दावा किया जा रहा है कि, उच्च न्यायालय के करीब 50 से ज्यादा वकीलों को इंटरनेशनल फोन कॉल्स आए है. जिसको लेकर ये कहा जा रहा है कि, यह सभी कॉल PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक (PM security laps) के मामले से संबंधित थे. जिसमें पीएम की सुरक्षा में सेंध लगाने की जिम्मेदारी सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन ने ली है.
(PM security laps) मामले में SFJ के हाथ होने पर अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं
बता दें कि पिछले दिनों लुधियाना के जिला न्यायलय में हुए बम ब्लास्ट में भी इसी संगठन (सिख फॉर जस्टिस) का हाथ था. जिसके बाद हमले के आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी से गिरफ्तार किया गया था. जसविंदर इस संगठन से जुड़ा हुआ था. गौरतलब है कि SFJ (सिख फॉर जस्टिस) एक खालिस्तानी संगठन है. जिसको भारत सरकार ने प्रतिबंधित कर रखा है. इस संगठन के कई सदस्य NIA के रडार पर हैं. हालांकि PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के (PM security laps) मामले में SFJ के हाथ होने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़े…
Precaution Dose: आज से लगेगी कोरोना की तीसरी खुराक, लाभार्थियों को इन बातों का रखना होगा खास ध्यान
डोरस्टेप वोंटिगः 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में घर से वोट देने की ये है पूरी प्रकिया. आप भी जानिए
Urfi Javed का ब्लैक ब्रा और ब्लैक मिनी स्कर्ट में दिखा बोल्ड अंदाज, फैंस बोलें लगा दी आग