स्टोरी हाइलाइट्स
पाकिस्तान में सर्वोच्च न्यायालय ने फिर बहाल की संसद
सुप्रीम कोर्ट ने imran khan को लगाई फटकार
नई दिल्लीः पाकिस्तान में चल रहे सियासी संकट के बीच गुरूवार को पाक सर्वोच्च न्यायलय ने एक बड़ा फैसला सुनाया दिया. नेशनल असेंबली को भंग करने के फैसले और अविश्वास प्रस्ताव रद्द किए जाने के फैसले को असंवैधानिक बताया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री imran khan का राष्ट्रपति से संसद भंग करने का आग्रह भी पूरी तरह गैरकानूनी था. अब कोर्ट के इस फैसले के बाद राष्ट्रपति का संसद भंग करने का फैसला भी रद्द हो गया है. फिलहाल संसद को बहाल कर दिया गया है.जिससे imran khan को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना होगा. 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.
Russia को बड़ा झटका, मानवाधिकार परिषद से किया गया बाहर, भारत ने मतदान से बनाई दूरी, रखा ये पक्ष