उत्तर प्रदेश में सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है
स्टोरी हाईलाइट्स
UP में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल
15,000 लोगों को मिलेगा रोजगार
CM योगी ने PM का जताया आभार
उत्तर प्रदेश में सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को ब्रह्मोस एरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक डॉ. सुधीर कुमार मिश्रा (Sudhir Kumar Mishra) ने सीएम योगी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी में सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।
तीनों सेनाओं के काम आती है BrahMos Missile
ब्रह्मोस एक क्रूज मिसाइल है। इस मिसाइल को देश की तीनों सेनाएं अपने काम में लाती हैं। ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल हवा में ही रास्ता बदल सकती है और चलते-फिरते टारगेट को भी भेद सकती है। यह 10 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भर सकती है और रडार की पकड़ में नहीं आती। ब्रह्मोस अमेरिका की टॉम हॉक से लगभग दोगुनी अधिक तेजी से अटैक कर सकती है।
औद्योगिक मंत्री से मिले DRDO महानिदेशक
औघोगिक मंत्री सतीश महाना (Satish Mahana) की पहल पर सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण यूनिट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में DRDO के महानिदेशक ने सतीश महाना से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सतीश महाना ने बताया कि “कोशिश की जा रही है कि DRDO की इस इकाई को डिफेंस कॉरिडोर में लगाया जाए। डिफेंस कॉरिडोर के जरिए भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की योजना है। देश और दुनिया की और भी कम्पनियां उत्तर प्रदेश में बड़ा निवेश कर रही हैं। मंगलवार को ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट के महानिदेशक डॉ.सुधीर कुमार मिश्रा ने साइट देखी है। DRDO जैसे ही भूमि और लोकेशन तय कर लेगा, उन्हें जमीन प्रदान कराई जाएगी”।
यूपी में ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल निर्माण यूनिट लगने से 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां से 100 मिसाइलें हर साल बनाई जाएंगी। ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल निर्माण यूनिट लगाने के लिए 200 एकड़ जमीन की जरूरत होगी। जमीन मिलते ही 3 महीने के अंदर काम शुरू हो जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) ने रक्षा मंत्रालय की इस पहल का स्वागत करते हुए रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री (Narendra Modi) का आभार व्यक्त किया है।