स्टोरी हाइलाइट्स
जानें कैसा रहेगा आपका दिन
ग्रहो के बदलते चाल बताएंगे जातक का भविष्य
नई दिल्लीः ग्रहो के बदलते चाल का हमारी राशि और जातक पर अनुकुल और प्रतिकुल दोनों असर पड़ता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार ग्रहों और नक्षत्रों के बदलती गृह रेखा के अनुसार राशियों और उनके जातक के भविष्य की रेखा स्पष्ट करते है. तो आज आपका दिन कैसे रहने वाले चलिए आपकों बताते है.
क्या कहते है जातक के ग्रहचाल
मेष राशि के जातक आज परंपरागत ढंग से कार्य करेंगे साथ ही लंबित कार्यां में तेजी दिखाएंगे. व्यापार में सफलता मिलने के संकेत है. इनके पैतृक कार्य आज प्राथमिकता में रहेंगे.
वृषभ जातक आज उच्च शिक्षा से जुड़ सकते हैं. इनके श्रेष्ठ कार्य सधेंगे. शुभ सूचना मिलने के संकेत है. कार्यो अवरोध हटेंगे. महत्वपूर्ण प्रस्तावों को समर्थन मिलने की संभावना है.
जातक का राशिफल
मिथुन राशि के लोग आज गंभीर विषयों में रुचि लेंगे साथ ही नियम अनुशासन भी बनाए रखेंगे. कार्यों की व्यवस्थाओं को महत्व देंगे और विशेष काम में तैयारी के साथ आगे बढ़ें.
कर्क राशि के जातक कम प्रयास में अधिक परिणाम पा सकेंगे. इनका व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा और पेशेवर व्यवहार प्रभावी रहेगें. आज धन संपत्ति में वृद्धि होने के संकेत है.
सिंह राशि के जातक का सफलता प्रतिशत आज सामान्य रहेगा. खर्च पर अंकुश बढ़ाना बेहतर होगा. उधार से बचने की कोशिश करें. विरोधी सक्रिय हो सकते हैं.
कन्या राशि के जातक बौद्धिक प्रयासों में बेहतर करेंगे. आज प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा साथ ही करियर औऱ कारोबार में प्रभावी रहेंगे. अध्ययन में भी रुचि रहेगी.
बहन को ससुराल छोड़ने गया था भाई, ननद के साथ जबरदस्ती करा दी शादी
तुला जातक महत्वपूर्ण कार्य तेजी से पूरा करें. आज परिजनों से करीबी बढ़ेगी. लोगों से उचित अवसर पर बात रखेंगे इसके साथ ही व्यक्तिगत कार्यां में व्यस्तता रहेगी.
वृश्चिक जातक बंधुत्व बल पाएंगे साथ ही कार्यो स्मार्ट वर्किंग अपनाएंगे. यात्रा के योग बन सकते हैं. सक्रियता बनाए रखेंगे.
कैसा रहेगा जातक का आज का दिन
धनु राशि के लोगों आज अच्छे समय का लाभ उठाएंगे. सुख वैभव बढ़ने के संकेत है. अपनों का ध्यान रखें. आज शुभ कार्यां को बल मिलेगा. परिवार संग हर्ष और आनंद बना रहेगा.
मकर राशि के जातकों के कोशिशों में गति आएगी. आज ये अनोखे ढंग से कार्य करेंगे. साझीदारी के अवसर बनेंगे. रचनात्मक कार्यां में आगे रहने के संकेत है.
कुंभ राशि के जातक रिश्तों में धैर्य रखेंने की आवश्यक्ता है. कार्य और व्यापार सामान्य रहेगा. न्यायिक मामलों में जल्दबाजी से बचें. विपक्षी सक्रिय रह सकते हैं सर्तक रहने की आवश्यक्ता है.
मीन जातक के लक्ष्य जल्दी पूरे होंगे. शुभ प्रस्ताव मिलने के संकेत है. इच्छित कार्य में सफलता मिलने के आसार है. आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. धन वृद्धि के भी संकेत हैं.
ये भी पढ़े…
Budget session 2022: संसद में तीन तलाक से लेकर टीकाकरण पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कही बड़ी बात