वर्दी पहनते ही जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। सभी वर्दी वाले अपनी जिम्मेदारी निभाते भी हैं। लेकिन कुछ खाकीधारी ऐसा काम कर जाते हैं, जो उस काम की वजह से लीक से हटकर पहचान बना लेते हैं। चित्रकूट के दरोगा (Sub Inspector) शिवपूजन यादव उन्हीं में से एक हैं। जिन्होंने कुछ ऐसा किया है कि अब उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है।
डैम में डूबने से युवक की मौत
चित्रकूट के कोबरा गांव के रैपुरा थाना के अंतर्गत आने वाले इलाके हनुमान गंज के निवासी एनपी सिंह अपने परिवार के साथ कोबरा नदी डैम में मछली मारने गए थे। मछली पकड़ते वक्त एनपी सिंह का पैर फिसला और वो डैम में गिर गए। डैम के बहते पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में इस मामले की जानकारी ग्राम प्रधान पति मुन्ना सिंह को दी। ग्राम प्रधान पति मुन्ना सिंह ने थाना रैपुरा को सूचित कर शव की तलाश में जुट गए।
Sub Inspector शिवपूजन यादव की दिलेरी
इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। जिसके बाद Sub Inspector शिवपूजन यादव, रैपुरा थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर सब उस वक्त हैरत में पड़ गए जब दरोगा शिवपूजन यादव ने ग्रामीण तैराकों के साथ खुद पानी में छलांग लगा दी। दरोगा शिवपूजन यादव और ग्रामीण तैराकों ने पांच घंटे की कड़ी मश्क्त के बाद शव को खोज निकाला। मृतक एनपी सिंह का शव डूबने के स्थान से तकरीबन 6 किलोमीटर आगे मिला।
मजदूरी कर परिवार चलाता था मृतक
नदी से शव निकलते ही मृतक के परिजनों में विलाप मच गया…बताया जा रहा है कि मृतक के दो छोटे बच्चे हैं और वो मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था। वहीं मौके पर पहुंचे सीओ शिव प्रकाश ने पुख्ता किया है कि उफनती हुई नदी में गिर जाने की वजह से मौत हुई है।