Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडCM Yogi का सख्त निर्देश, कहीं तेज लाउडस्पीकर बजे तो दें मुख्यमंत्री...

CM Yogi का सख्त निर्देश, कहीं तेज लाउडस्पीकर बजे तो दें मुख्यमंत्री कार्यालय को तुरंत दे सूचना

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi) ने बुधवार अपने गृह नगर गौरखपुर में मौैजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन के दौरान किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि देश में कानून व्यवस्था मजबूत होने से निवेश और रोजगार के अवसर बढ़े हैं. प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार है, तो किसानों का सम्मान भी है. विकास के लिए आधारभूत संरचना की परियोजनाएं हैं, तो गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं हैं.

सरकार ने किया अपने वादों पर अमलः CM Yogi

इस दौरान CM Yogi ने कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया. समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के सौ दिन पूरे हुए हैं. इस दौरान सरकार ने कई वादों पर अमल किया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया. इनकी मदद से 5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 20 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा. उत्तर प्रदेश देश की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.

 CM Yogi ने कहा, अब प्रदेश में दंगे नहीं होते

मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि नीयत साफ हो तो विधाता भी सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाते हैं. नया उत्तर प्रदेश सबके सामने है. यह वही प्रदेश है, जहां 2017 से पहले आए दिन दंगे होते थे. अब दंगे नहीं होते हैं. वास्तव में कानून का सम्मान ही हमें संविधान के प्रति आग्रही बनाता है. जब संविधान का सम्मान होता है, तो वह संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान का प्रतीक बनता है.

सीएमओ को दें सूचनाः CM Yogi

 CM Yogi ने कहा कि जहां पहले छोटी-छोटी बातों पर दंगे होते थे, वहां अब सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाती है. कुर्बानी को लेकर दंगे नहीं होते हैं. सभी धार्मिक स्थलों से तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर उतार दिए गए. सरकार ने तय किया कि लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक स्थल के परिसर तक ही होनी चाहिए. तेज आवाज से आसपास रहने वाले बुजुर्ग व मरीजों को दिक्कत हो सकती है. लोक स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती है. यदि कहीं भी तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहे हों तो नागरिक मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचना दे सकते हैं.

ये भी पढ़े….

झारखंड दौरे पर PM Modi, बोले शॉर्ट-कट की राजनीति से बचें नहीं तो शॉट-सर्किट हो ही जाता है

विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारी, अशोक गहलोत भूपेश बघेल को पार्टी ने दी ये जिम्मेदारी

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments