नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi) ने बुधवार अपने गृह नगर गौरखपुर में मौैजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन के दौरान किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि देश में कानून व्यवस्था मजबूत होने से निवेश और रोजगार के अवसर बढ़े हैं. प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार है, तो किसानों का सम्मान भी है. विकास के लिए आधारभूत संरचना की परियोजनाएं हैं, तो गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं हैं.
सरकार ने किया अपने वादों पर अमलः CM Yogi
इस दौरान CM Yogi ने कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया. समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के सौ दिन पूरे हुए हैं. इस दौरान सरकार ने कई वादों पर अमल किया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया. इनकी मदद से 5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 20 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा. उत्तर प्रदेश देश की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.
CM Yogi ने कहा, अब प्रदेश में दंगे नहीं होते
ये भी पढ़े….
झारखंड दौरे पर PM Modi, बोले शॉर्ट-कट की राजनीति से बचें नहीं तो शॉट-सर्किट हो ही जाता है
विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारी, अशोक गहलोत भूपेश बघेल को पार्टी ने दी ये जिम्मेदारी