Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशSSC Scam: कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईडी को पार्थ चटर्जी को भुवनेश्वर एम्स...

SSC Scam: कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईडी को पार्थ चटर्जी को भुवनेश्वर एम्स ले जाने की इजाजत, टीएमसी ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल के कथित स्कूल भर्ती घोटाले में फंसे मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी पर ईडी का शिकंजा बढ़ता ही जा रहा है. स्पेशल कोर्ट ने भी अर्पिता मुखर्जी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. उन्हें एक दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया है. वहीं दूसरी तरफ कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईडी की मांग मानते हुए पार्थ चटर्जी को इलाज के लिए भुवनेश्वर एम्स ले जाने की इजाजत दे दी है.

ईडी ने दायर की थी याचिका

इस दौरान कोर्ट ने कहा कि ईडी पार्थ चटर्जी को कल सुबह ही एयर एंबुलेंस के जरिए एम्स ले जा सकती है. उनके साथ एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टरों और उनके वील को ले जाने की छूट दी गई है. गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी को एसएसकेएम अस्पताल से कमांड अस्पताल में स्थानांतरित करने पर ईडी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि जितने समय के लिए पार्थ अस्पताल में भर्ती हैं, उस समय को कस्टडी के तौर पर न गिना जाए. अगर उन्हें चिकित्सीय इलाज की जरूरत होगी तो हम उन्हें दिल्ली या कल्याणी के एम्स ले जा सकते हैं.

पार्थ चटर्जी को बेचैनी की थी शिकायत

जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को बेचैनी की शिकायत होने के बाद शनिवार शाम के समय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबरों के मुताबिक शहर की एक अदालत द्वारा दो दिन की ईडी हिरासत में भेजे जाने के कुछ घंटे बाद ही उन्हें सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के आईसीसीयू में भर्ती कराया गया.

टीएमसी ने तोड़ी चुप्पी

पार्थ चटर्जी व अर्पिता की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पार्टी एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला करेगी. यहां पूरी साजिश रची गई है और केंद्रीय एजेंसी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. पार्थ की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं की बैठक हुई. इसमें फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास और कुणाल घोष उपस्थित थे. कुणाल घोष ने कहा, ईडी ने एक भद्र महिला के घर से नकदी बरामद की है. टीएमसी का उस महिला से कोई संपर्क नहीं है. इस पैसे से भी तृणमूल कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है. इस महिला से जिनके संपर्क की बात की जा रही है उनके वकील जवाब देंगे.

घोष ने आगे कहा कि, तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के मामले में समयबद्ध तरीके से जांच चाहती है. घोष ने कहा कि पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के मामले में पार्टी को कानून पर पूरा विश्वास है. इस पैसे का स्रोत क्या है यह जितनी जल्दी संभव हो पता लगाया जाना चाहिए और अदालत को इसकी जानकारी दी जाए. अगर पार्थ पर लगे आरोप कोर्ट में साबित होते हैं तो हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

पूछताछ के बाद सहयोग नहीं करने पर ईडी ने किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में काबीना मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी व उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार कर लिया. घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पार्थ से शुक्रवार सुबह पूछताछ शुरू की थी. जहां करीब 26 घंटे चली पूछताछ में सहयोग नहीं करने के कारण ईडी ने शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया. 2014-2021 के बीच पार्थ के शिक्षामंत्री रहते हुए यह घोटाला हुआ था. ईडी ने अर्पिता के घर से शुक्रवार को ही 21 करोड़ रुपये बरामद किए थे.

ये भी पढ़े…

भाजपा को कांग्रेस का खुला खत, सोनिया गांधी पर बीजेपी प्रवक्ता के अमर्यादित टिप्पणी से बढ़ा विवाद

पाकिस्ताना को रक्षा मंत्री Rajnath Singh की दो टूक, पीओके भारत का हिस्सा था, भारत का हिस्सा है और रहेगा

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments