Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमदेशSRH Vs DC: IPL में फिर कोरोना की एंट्री, अब ये खिलाड़ी...

SRH Vs DC: IPL में फिर कोरोना की एंट्री, अब ये खिलाड़ी हुआ संक्रमित

स्टोरी हाईलाइट्स
IPL में कोरोना की फिर एंट्री
SRH के नटराजन की रिपोर्ट पॉजिटिव
मैच पर नहीं होगा कोई असर

लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट के सबसे रोमांचक खेलों में से एक IPL UAE में शुरू हुआ था।  लेकिन एक बार फिर आईपीएल पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है।  बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Vs DC) का एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया। जबकि आज शाम को 7:30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिट्लस के बीच मैच होना है।  मैच से शुरू होने से पहले कोरोना की दस्तक ने एक बार फिर से आईपीएल को हैरत में डाल दिया है।

SRH Vs DC के मैच पर नहीं होगा कोई असर

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी. नटराजन  (T. Natarajan) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल, मैच की शुरुआत से पहले RT-PCR का टेस्ट होता है, जिसमें नटराजन कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं।  रिपोर्ट आने के बाद नटराजन के संपर्क में आए खिलाड़ियों और स्टाफ को आइसोलेट किया गया है। आइसोलेट किए गए खिलाड़ियों में विजय शंकर (प्लेयर), विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर (फीजियो), अंजना वन्नन (डॉक्टर), तुषार खेडकर (लॉजिस्टिक मैनेजर) और पीए गणेश शामिल हैं।  हालांकि मैच पर इसका कोई असर नहीं होगा। मैच तय समय के अनुसार ही खेला है।

अंक तालिका में दिल्ली दूसरे नंबर पर

आईपीएल (IPL) 2021 के दूसरे चरण में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा।  ये मैच दुबई में होगा।  श्रेयस अय्यर की वापसी से मजबूत बनी दिल्ली (Delhi Capitals) हैदराबाद के खिलाफ नए सिरे से शुरुआत करेगी।  दोनों टीमें मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी।  दिल्ली ने पहले चरण में खेले गए मैच में हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया था।  दिल्ली अभी भी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बरकरार है।

ये भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi: संभल को ‘गाजियों की धरती’ बताने पर बवाल, BJP ने बताया कल्कि की धरा

वहीं हैदराबाद टीम की बात की जाए तो टीम को आपसी कलह का भारी खामियाजा भुगतना पड़ा है।  दरअसल, पहले चरण में कप्तानी बदलने को लेकर काफी बवाल हुआ था।  बीच सीजन में डेविड वॉर्नर से कप्तानी छिनकर केन विलियम्सन (Kane Williamson) को सौंपी गई थी।  इसके बाद भी टीम सात में से सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments