स्टोरी हाईलाइट्स
IPL में कोरोना की फिर एंट्री
SRH के नटराजन की रिपोर्ट पॉजिटिव
मैच पर नहीं होगा कोई असर
लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट के सबसे रोमांचक खेलों में से एक IPL UAE में शुरू हुआ था। लेकिन एक बार फिर आईपीएल पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Vs DC) का एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया। जबकि आज शाम को 7:30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिट्लस के बीच मैच होना है। मैच से शुरू होने से पहले कोरोना की दस्तक ने एक बार फिर से आईपीएल को हैरत में डाल दिया है।
SRH Vs DC के मैच पर नहीं होगा कोई असर
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी. नटराजन (T. Natarajan) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल, मैच की शुरुआत से पहले RT-PCR का टेस्ट होता है, जिसमें नटराजन कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद नटराजन के संपर्क में आए खिलाड़ियों और स्टाफ को आइसोलेट किया गया है। आइसोलेट किए गए खिलाड़ियों में विजय शंकर (प्लेयर), विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर (फीजियो), अंजना वन्नन (डॉक्टर), तुषार खेडकर (लॉजिस्टिक मैनेजर) और पीए गणेश शामिल हैं। हालांकि मैच पर इसका कोई असर नहीं होगा। मैच तय समय के अनुसार ही खेला है।
NEWS – Sunrisers Hyderabad player tests positive; six close contacts isolated.
More details here – https://t.co/sZnEBj13Vn #VIVOIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021