स्टोरी हाइलाइट्स
सपा ने जारी की 159 उम्मीदवारों की सूची
बीजेपी ने बोल दिया हमला
लखनऊः आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक मौहाल गर्म है. लेकिन राजनीतिक पार्टियों में सबसे ज्यादा उठापटक उत्तर प्रदेश को लेकर देखने को मिल रही है. यूपी में (सपा) समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को कथित तौर पर लड़ाई में माना जा रहा है. जिसके लेकर सावर्जनिक मंचो पर ये दोनों पार्टियां एक दूसरे पर लगातार हमलावर रहती है.
सपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
इसी कड़ी में बीजेपी ने जब अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी की तो उसमें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के सीट का भी जिक्र था. जिसके बाद बीजेपी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा था. हिम्मत है सपा अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करके दिखाए.सोमवार को सपा ने इसका जवाब देते हुए 159 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा इस सूची में आजम खां, संजय लाठर, जफर आलम समेत कई बड़े नाम है. सूची जारी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा उन्होंने कहा हिम्मत है तो सूची जारी करके दिखाओ हमने दिखा दिया.
जिगरी दोस्त ने पत्नी पर की आपित्तिजनक टिप्पणी तो मारी दी गोली, जानिए पूरा मामला
बीजेपी ने सपा को घेरा
जिस पर बीजेपी ने सपा पर अपराधियों को टिकट देने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची पर उत्तर प्रदेश के मंत्री बृजेश पाठक ने कहा, समाजवादी पार्टी की सूची नई है लेकिन अपराधी वो ही हैं, सूची में दंगे के अपराधी, गैंगस्टर, जिन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लग चुका है वो लोग और मनी लॉन्ड्रिंग तक के अपराधी हैं.
फिर से गुंडा राज
वही यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, हमने कहा कि सपा गुंडों की पार्टी है, इसको अखिलेश यादव सिद्ध कर रहे हैं वो आजम खान और उनके बेटे को भी टिकट दे रहे हैं. जिस दिशा में अखिलेश यादव चल रहे हैं इससे साफ होता है कि वो चाहते हैं कि UP में फिर से गुंडा राज रहे.
Chand Nawab: पाकिस्तान के रिपोर्टर चांद नवाब का एक और लेटेस्ट क्लिप हुआ वायरल, देखे वीडियों
जानिए सपा ने किसे कहां से दिया टिकट
- रामपुर से आजम खां सपा प्रत्याशी
- मांठ से संजय लाठर सपा प्रत्याशी
- अलीगढ़ से जफर आलम सपा प्रत्याशी
- एटा से जुगेंद्र सिंह यादव सपा प्रत्याशी
- मैनपुरी से राजू यादव,
- भोजीपुरा से सहजिल इस्लाम
- बरखेड़ा से हेमराज वर्मा,
- निघासन से आरएस कुशवाहा
- पलिया से प्रिपेंद्र पाल सिंह काकू ,
- महमूदाबाद से नरेंद्र वर्मा
- शाहाबाद से आसिफ खान बब्बू,
- हरदोई सदर से अनिल वर्मा
- भगवंत नगर से अंकित परिहार
- पुरवा से उदयराज प्रत्याशी
सपा के उम्मीदवार
- सरेनी से देवेंद्र प्रताप सिंह
- ऊंचाहार से मनोज पांडेय प्रत्याशी
- यशवंत नगर से शिवपाल यादव
- सीसामऊ से इरफान सोलंकी
- आर्यनगर से अमिताभ वाजपेयी
- झांसी से सीताराम कुशवाहा
- तिंदवारी से बृजेश प्रजापतिॉ
- नरैनी से दद्दू प्रसाद प्रत्याशी
- बेहट उमर अली खान
- नकुड़ से धर्म सिंह सैनी
- सहारनपुर नगर से संजय गर्ग,
- सहारनपुर देहात से आशू मलिक
- देवबंद से कार्तिकेय राणा,
- गंगोह से इंद्रसेन सपा प्रत्याशी
- कैराना से नाहिद हसन
- चरथावल से पंकज कुमार मलिक
- नजीबाबाद से तस्लीम अहमद
- नगीना से मनोज कुमार पारस
- बढ़ापुर से कपिल कुमार
- धामपुर से नईमुल हसन प्रत्याशी
- सरधना से अतुल सपा प्रत्याशी
सपा के उम्मीदवार
- हस्तिनापुर से योगेश वर्मा
- किठौर से शाहिद मंजूर
- मेरठ से रफीक अंसारी प्रत्याशी
- मेरठ दक्षिण से मो आदिल,
- साहिबाबाद से अमर पाल
- गाजियाबाद से विशाल वर्मा
- धौलाना से असलम अली
- गढ़मुक्तेश्वर से रविंद्र चौधरी
- नोएडा से सुनील चौधरी
- दादरी से राजकुमार
- सिकंद्राबाद से राहुल यादव प्रत्याशी
- डिबाई से हरीश कुमार
- खुर्जा से बंशी सिंह सपा प्रत्याशी
- अतरौली से वीरेश यादव
- छर्रा से लक्ष्मी धनगर प्रत्याशी
- कोल से शाज इस्हाक
- हाथरस से बृजमोहन सपा प्रत्याशी
- मथुरा से देवेंद्र अग्रवाल
- एत्मादपुर से वीरेंद्र सिंह चौहान
- आगरा कैंट से कुंवर चंद्र
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार
- आगरा दक्षिण से विनय अग्रवाल
- आगरा उत्तरी से ज्ञानेंद्र,
- फतेहाबाद से रुपाली प्रत्याशी
- बाह से मधुसूदन शर्मा
- टुंडला से राकेश बाबू सपा प्रत्याशी
- बिसौली से आशुतोष मौर्यॉ
- सहसवान से बृजेश यादव
- बिलसी से चंद्रप्रकाश मौर्य
- शेखपुर से हिमांशू यादव
- दातागंज से अर्जुन सिंह
- बहेड़ी से अताउर्रहमान प्रत्याशी
- मीरगंज से सुल्तान बेग
- नबाबगंज से भगवत शरण गंगवार
- फरीदपुर से विजय पाल सिंह
- , बिथरी चैनपुर से अगम मौर्य
- बरेली से राजेश कुमार अग्रवाल
- बरेली कैंट से सुप्रिया एरन
- आंवला से पंडित राधा कृष्ण शर्मा,
- पीलीभीत से शैलेंद्र गंगवार
- पूरनपुर से आरती
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार
- कटरा से राजेश यादव
- जलालाबाद से नीरज
- तिलहर से रोशन लाल वर्मा
- पुवायां से उपेंद्र पाल सिंह
- शाहजहांपुर से तनवीर खां
- ददरौल से राजेश कुमार वर्मा
- गोला से विनय तिवारी
- श्रीनगर से राम सरन प्रत्याशी
- लखीमपुर से उत्कर्ष वर्मा,
- महोली से अनूप गुप्ता प्रत्याशी
- सीतापुर से राधेश्याम जायसवाल,
- हरगांव से रामहेत भारती
- बिसवां से अफजाल कौसर
- सेवता से महेंद्र सिंह प्रत्याशी
ये भी पढ़े..
Congress ने 30 स्टार प्रचारक की सूची की जारी, ये चर्चित चेहरे सभालेंगे कमान
China ने कबूला अरुणाचल से लापता लड़का उनके कब्जे में, वापसी के लिए सेना को करना होगा ये काम