स्टोरी हाईलाइट्स
सोनू सूद के घर आयकर का छापा
लॉकडाउन में गरीबों की मदद कर सुर्खियों में थे Sonu
सोनू के समर्थन में फैंस आए सामने
कोरोना की भयानक त्रासदी के समय जब देश में लॉकडाउन लगा हुआ था। उस समय गरीब, असहाय लोगों की मदद के लिए सिर्फ एक ही नाम सभी की जुबां पर सामने आता था। वो थे सोनू सूद (Sonu Sood)। बीते दिन बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के घर आयकर विभाग (Income Tax) ने छापा मारा है। इस दौरान सोनू सूद के किसी एक ठिकाने पर नहीं बल्कि 6 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। अभिनेता सोनू सूद से जुड़े स्थानों पर बुधवार को हुई 20 घंटे की छापेमारी के बाद आयकर विभाग की टीम आज भी रेड करने पहुंची है। ऐसे में सोनू सूद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सोनू सूद पर आरोप है कि उन्होंने टैक्स चोरी की है। हालांकि, छापेमारी की कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं।
क्यों पड़ा Sonu Sood के घर छापा?
बुधवार को अभिनेता सोनू सूद के घर अचानक छापा पड़ने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सोनू सूद ने टैक्स चोरी की है। सोनू सूद पर आरोप है कि उन्होंने एक डील में टैक्स चोरी की है, जिसमें लखनऊ (Lucknow) की एक रियल एस्टेट कंपनी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी और सोनू सूद के फर्म के बीच एक लैंड डील हुई है, जिसका सर्वे आयकर विभाग कर रहा है।
Income Tax Department is conducting survey at a premises linked to actor Sonu Sood: Sources
(file photo) pic.twitter.com/cD3tbf8OkR
— ANI (@ANI) September 15, 2021
क्या राजनीति से जुड़े हैं सोनू के तार?
सोनू सूद के घर अचानक छापेमारी की कार्रवाई के बाद लोग कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। कुछ लोग तो सोनू के समर्थन में ट्वीटर पर ट्रेंड भी चला रहे हैं। दरअसल, सोनू सूद ने अभी हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की थी। यह मुलाकात शिक्षा विभाग के मेंटॉर बनाने को लेकर हुई थी। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने सोनू सूद को स्कूली बच्चों के लिए शुरू किए गए मेंटरशिप कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया था। वहीं, कयास ये भी लगाए जा रहे थे कि सोनू जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि बाद में सोनू ने राजनीति में आने से इनकार किया था।
‘सोनू IT की रेड के नहीं पद्मश्री के हकदार हैं ‘
सोनू सूद के घर आयकर की छापेमारी के बाद उनके चाहने IT की रेड का विरोध कर रहे हैं। एक फैंन ने सोशल मीडिया पर सोनू के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सोनू सूद सर आयकर विभाग के रेड के नहीं बल्कि पद्मश्री के हकदार हैं’।
सोनू सूद सर IT के नही पद्मश्री के हकदार है।#IndiaWithSonuSood pic.twitter.com/Upu6D8wuN9
— Choudhry Talim Shafi (@ShafiTalim) September 15, 2021
वहीं एक दूसरे समर्थक ने लिखा कि ‘जिस व्यक्ति ने कोरोना महामारी के दौरान दिन-रात एक कर लोगों की मदद की, गरीबों के इलाज, शिक्षा के लिए काम किया उसके घर में छापे मारे जा रहे हैं। सत्य को परेशान कर सकते हो पराजित नहीं’।
जिस व्यक्ति ने कोरोना महामारी के दौरान दिन-रात एक कर लोगों की मदद की ,गरीबों के ईलाज, शिक्षा के लिए काम किया, उसके घर में छापे मारे जा रहे हैं.
सत्य को परेशान कर सकते हो पराजित नहीं.#IndiaWithSonuSood#SonuSood pic.twitter.com/I5MxcnZbIF— Arjun Meghwanshi |अर्जुन मेघवंशी (@arjun_megh1996) September 15, 2021