Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमदेशSidnaaz: सिद्धार्थ और शहनाज दिसंबर में करने वाले थे शादी, कर चुके...

Sidnaaz: सिद्धार्थ और शहनाज दिसंबर में करने वाले थे शादी, कर चुके थे सगाई ! देखें तस्वीरें

स्टोरी हाईलाइट्स
दिसंबर में शादी करने वाले थे ‘सिडनाज’
अंतिम विदाई में बेसुध दिखीं शहनाज
Sidnaaz की फैन बाथरूम में हुई बेहोश

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में गम का माहौल है।  सिद्धार्थ की मौत से उनके फैंस पूरी तरह से टूट चुके हैं।  हर कोई उनकी मौत को लेकर गम में है।  वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की करीबी दोस्त शहनाज गिल को भी रोते हुए देखा गया था।  सिद्धार्थ अंतिम संस्कार के समय शहनाज बार-बार सिद्धार्थ का नाम पुकार रही थीं।  इसी बीच एक और खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ और शहनाज गिल (Sidnaaz) सगाई कर चुके थे और दिसंबर 2021 में शादी करने वाले थे।

Sidnaaz की दिसंबर में होनी थी शादी

टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी करीबी दोस्त शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill) दिसंबर 2021 में शादी करने वाले थे।  जिसको लेकर तैयारियां चल रही थी।  रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों सगाई भी कर चुके थे।  रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि सिडनाज ने शादी के बारे में अपनी फैमिली को बताया था जो कि वेडिंग डे की तैयारी में बिजी थे।  मुंबई के एक होटल के साथ रूम, बैंक्वेट, और दूसरी सर्विसेज को लेकर बातचीत भी चल रही थी।  बता दें कि सिडनाज की शादी में तीन दिन का इवेंट होने वाला था।

टूट गए सपने अकेली रह गईं शहनाज

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की पहली बार मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में हुई थी। उसी शो में शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती हुई थी।  सिद्धार्थ के निधन के बाद उनकी दोस्त शहनाज और फैमिली के सपने टूटकर बिखर गए।  अब सिद्धार्थ और शहनाज कभी एक बंधन में नहीं बंध पाएंगे।  दोनों को जोड़ी टूट गई है और इसे टूटता देख फैंस की आंखें नम हैं।

अंतिम विदाई में बेसुध दिखीं शहनाज

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत के बाद से उनकी दोस्त शहनाज गिल की आंखों से आंसुओं की धार लगातार बह रही है।  सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में विदाई देने पहुंची शहनाज गिल बेसुध और रोती हुई नजर आईं।  शहनाज का गम सब को अपसेट कर रहा है।

Sidnaaz की फैन बाथरूम में हुई बेहोश

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने हर किसी को सदमें में डाल दिया है।  सिडनाज के फैंस गम में डूबे हुए नजर आ रहे हैं।  वहीं जब सिद्धार्थ की मौत की खबर उनके फैंस को पता चली तो सभी स्तब्ध रह गए।

ऐसे ही एक फैन सिद्धार्थ की मौत की खबर सुनकर बाथरूम में बेहोश हो गई।  ये जानकारी उस फैन का इलाज करने वाले डॉ. जयेश अपने ट्वीट कर दी।

https://twitter.com/JThakers/status/1433656125954478083

ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla death: बिग बॉस विनर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन

रिपोर्ट: रानू कुमार

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments