बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। अभिनेता और बिग बॉस (Bigg Boss) विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla death) का निधन हो गया है। सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र 40 वर्ष थी। ‘आजतक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला की डेड बॉडी फिलहाल मुंबई के कूपर अस्पताल में है। बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम वहीं पर किया जाएगा। वहीं मुंबई के कपूर अस्पताल ने पुष्टि की है कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक से हुई है। सिद्धार्थ के निधन की खबर से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।
Bigg Boss 13 से हुए थे फेमस Sidharth Shukla death
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को टीवी सीरियल बालिका वुध से पॉपुलैरिटी मिली। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो दिल से दिल तक सीरियल में भी नज़र आ चुके हैं। बॉलीवुड में डेब्यू उन्होंने Humpty Sharma Ki Dulhania फिल्म से किया। बिग बॉस 13 से उन्हें बहुत ज्यादा प्रसिद्धि मिली। उनकी जोड़ी को पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill) के साथ काफी पंसद किया गया। इसके अलावा सिद्धार्थ ने खतरों का खिलाड़ी का सातवां सीजन अपने नाम किया था।
ब्राह्मण परिवार में हुआ था जन्म
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई (Mumbai) के एक हिंदू ब्राहम्ण परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के तौर पर की थी। अपने मॉडलिंग के दिनों में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। उन्होंने वर्ष 2004 में टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था।
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने 24 अगस्त को आखिरी बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था “’सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिल से धन्यवाद ! आप अपने जीवन को जोखिम में डालते हैं, अनगिनत घंटे काम करते हैं, और उन रोगियों को आराम देते हैं जो अपने परिवारों के साथ नहीं हो सकते। आप वास्तव में सबसे बहादुर हैं ! संकट के वक्त अग्रिम पंक्ति में रहना आसान नहीं है”