Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडसाइकिल पर सवार होकर अब राज्यसभा पहुंचेगें सिब्बल, 16 मई को ही...

साइकिल पर सवार होकर अब राज्यसभा पहुंचेगें सिब्बल, 16 मई को ही कांग्रेस से दे दिया था इस्तीफा, अब कही ये बड़ी बात

नई दिल्लीः कांग्रेस को लगातार एक के बाद एक झटके मिल रहे है. बीते दिनों हार्दिक पटेल और सुनील जाखड़ ने कांग्रेस का साथ छोड़ा. अभी पार्टी में इसको लेकर मंथन हो ही रहा था कि बुधवार को कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका लगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता Kapil Sibbal ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया. और समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा जाने को तैयार है. जिसके लिए उन्होंने बुधवार को लखनऊ में राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

Ajay Kothiyal ने थामा बीजेपी का हाथ, उत्तराखंड विस चुनाव में थे ‘आप’ के मुख्यमंत्री उम्मीदवार

16 मई को ही Kapil Sibbal ने दे दिया था कांग्रेस से इस्तीफा

हालांकि Kapil Sibbal में सपा की सदस्यता नहीं ली है. सपा के राज्यसभा सांसदो के नामाकंन के लिए जब नामों की घोषणा की गई. तो Kapil Sibbal का नाम हर किसी को चौकाने वाला था. क्योंकि न तो वह सपा के सदस्य है. और न ही उन्होंने कांग्रेस को छोड़ा है. इसके बाद यह बात सामने आई कि. सिब्बल ने 16 मई को ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. औऱ अब वो राज्यसभा के लिए निर्दलीय खड़े हुए है. जिनको समाजवादी पार्टी का समर्थन प्राप्त हुआ है. इसके लिए उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के धन्यवाद भी किया. राज्यसभा के नामांकन के बाद सिब्बल ने कहा कि मैं कांग्रेस का नेता था, लेकिन अब नहीं.

पार्टी से नाराज होने की थी खबर

गौरतलब है कि छह साल पहले भी कपिल सिब्बल यूपी से राज्यसभा पहुंचे थे, उस समय वो कांग्रेस के प्रत्याशी थे. हालांकि तब भी सपा ने इनका सहयोग किया था. यूपीए सरकार के दौरान कपिल सिब्बल केंद्रीय कानून मंत्री से लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री तक रहे रहे हैं. हालांकि पिछले कई दिनों से इनके पार्टी से नाराज होने की खबरें चर्चा में बनी हुई थी. बता दे कि कपिल सिब्बल कांग्रेस के बड़े और वरिष्ठ नेताओं में शुमार किया जाता था.

जी-23 के सदस्य भी थे Kapil Sibbal

जी-23 जो कि पार्टी से असंतुष्ट नेताओं की फेहरिश्त है. कपिल सिब्बल उसमें भी शामिल थे. सिब्बल ने कांग्रेस नेतृत्व को लेकर मोर्चा खोल रखा था और पार्टी की तमाम खामियों को लेकर सार्वजनिक रूप से सवाल खड़े कर रहे थे. हालांकि इसके बादजूद सिब्बल पार्टी के लिए सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा खड़े नजर आए हैं. सिब्बल के कांग्रेस से इस्तीफा पार्टी के लिए बड़ा सियासी झटका माना जा रहा है.

मोदी सरकार पर भी बोला हमला

कपिल सिब्बल ने इस दौरान मोदी सरकार पर भी हमला बोला और कहा,  हम चाहते हैं कि 2024 में ऐसा माहौल बने कि मोदी सरकार की जो खामियां हैं, उसे जनता तक पहुंचाया जा सकें. मैं इसका प्रयास करूंगा. मैं समझता हूं कि जब एक निर्दलीय की आवाज उठेगी तो लोगों को ऐसा लगेगा कि वे किसी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं. हम विपक्ष में रहकर गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि हम मोदी सरकार का विरोध करें

अखिलेश यादव ने कहा..

कपिल सिब्बल के नामांकन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज कपिल सिब्बल ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया है. वो समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा में जा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि कपिल सिब्बल देश के बड़े मुद्दों पर अपनी और समाजवादी पार्टी के पक्ष को रख पाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि सिब्बल लोकसभा में भी रह चुके हैं. उनका पॉलिटिकल करियर भी रहा है.

ये भी पढ़े…

Arjun Tendulkar के IPL में ना खेलने पर पहली बार बोले सचिन तेंदुलकर, जानिए क्या कहा

सपा और बीजेपी आमने सामने, CM Yogi ने अखिलेश यादव को मुलायम सिंह का बयान याद दिलाकर कर दी बोलती बंद

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments