Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमदेशShurti Sharma बनीं UPSC Topper, कुछ ऐसी है श्रुति शर्मा के संघर्ष...

Shurti Sharma बनीं UPSC Topper, कुछ ऐसी है श्रुति शर्मा के संघर्ष की कहानी

नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने सिविल सेवा 2021 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा परिणाम में Shurti Sharma ने टॉप किया है. वहीं UPSC 2021 के परिक्षा परिणाण में दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल, तीसरा स्थान- गामिनी सिंगला ने प्राप्त किया है. UPSC के सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते है.

Shurti Sharma ने दी ये प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली Shruti Sharma ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त कर परिवार का मान बढ़ाया है. परिणाम पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए श्रुति शर्मा ने अपनी सफलता का क्रेडिट उन सभी को दिया है जो इस सफर में उनके साथ रहे हैं. उन्होंने अपने परिजनों और दोस्तों, जिन्होंने उनका हर समय साथ दिया उन्हें धन्यवाद दिया है.
UPSC Topper Shruti Sharma: जामिया RCA से तैयारी करके क्रैक किया सिविल  सर्विस एग्जाम, जानें कौन हैं श्रुति शर्मा - UPSC CSE 2021 Topper Shruti  Sharma UPSC IAS Topper Education JMI RCA

जेएनयू से पढ़ीं है Shurti Sharma

Shruti Sharma दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं. जानकारी के मुताबिक उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की थी. उन्होंने बताया कि इस सफलता को प्राप्त करने के लिए उन्हें मेहनत और संयम की जरूरत थी.

बोली Shurti Sharma यूपी कैडर पहली प्राथमिकता

श्रुति शर्मा ने बताया कि  मैं अपने परिणाम से बहुत खुश हूं। मेरी रणनीति अखबारों से अपने नोट्स बनाने और बेहतर प्रस्तुति के लिए उत्तर लेखन अभ्यास पर ध्यान केंद्रित करने की थी. मैंने सोशल मीडिया का संतुलित तरीके से इस्तेमाल किया है. मेरी पहली प्राथमिकता यूपी कैडर है.
UPSC Civil Service Final Result 2021 Shruti Sharma Got AIR 1 Know Profile | UPSC  Topper Profile: इतिहास में बीए, जामिया मिलिया से कोचिंग, जानें कैसा रहा UPSC  टॉपर श्रुति शर्मा का सफर

23 ने पास की सिविल सेवा की परिक्षा

श्रुति शर्मा जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) से अपनी सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं। आरसीए को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों जैसी श्रेणियों से संबंधित छात्रों को मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए वित्त पोषित किया जाता है.  जामिया के एक अधिकारी ने बताया है कि कोचिंग अकादमी के 23 छात्रों ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है.

इतने को सफलता

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए परिणाम के अनुसार इस परीक्षा में कुल 685 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से हर साल आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के पदों पर चयन हेतु सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

ये भी पढ़े…

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments