Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमजुर्ममेरे बच्चों की खातिर मेरे परिवार की प्राइवेसी का रखें ख्याल- शिल्पा...

मेरे बच्चों की खातिर मेरे परिवार की प्राइवेसी का रखें ख्याल- शिल्पा शेट्टी

स्टोरी हाईलाइट्स
कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा का बयान
शिल्पा शेट्टी ने मीडिया से किया आग्रह
‘बच्चों की खातिर प्राइवेसी का रखें ख्याल’

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से अदाकारा Shilpa शेट्टी फिलहाल बुरे दौर से गुजर रही हैं।  एक ओर उनके पति पोर्नोग्राफी केस में जेल में हैं, वहीं दूसरी ओर इस केस से जुड़ी कई बातें रोज रोज सामने आ रही हैं।  इन बातों में कुछ सच भी हो सकती हैं और कुछ अफवाहें भी।  सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोलिंग को लेकर शिल्पा ने अपना बयान जारी किया है।  उन्होंने कई बातें कही हैं, इनमें मुख्य यह है कि वो अभी चुप हैं, आगे भी चुप रहेंगी, वक्त के साथ सच सामने आ जाएगा।

एक नोट के जरिये Shilpa ने जारी किया बयान

अपने ट्रोलर्स जवाब देने के लिए Shilpa शेट्टी ने एक लंबा नोट लिखा है।  इस नोट में उन्होंने लिखा है कि पिछले कुछ दिन मुश्किल भरे रहे हैं।  हम कई आरोप लगे हैं और कई अफवाहें भी है।  मेरे कुछ शुभचिंतकों और मीडिया ने कई बातें कहीं।  मेरे साथ मेरे परिवार को भी ट्रोल किया जा रहा है।  लेकिन मैं हमेशा चुप्प रहूंगी।

शिल्पा ने न्यायालय पर जताया भरोसा

इस मामले में शिल्पा शेट्टी ने कहा कि मामला अभी जांच के घेरे में हैं।  मुझे भारतीय न्यायालय और मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है।  एक सेलेब्रिटी की तौर पर मैं सफाई नहीं दूंगी।  लेकिन एक परिवार के तौर पर हम कानूनी मदद ले रहे हैं।  लेकिन एक मां के तौर आप लोगों से आग्रह है कि हमारे बच्चों की खातिर मेरे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।  किसी भी जानकारी को पूरी नहीं हुए बिना कमेंट ना करें।

यह भी पढ़ेंः कुंद्रा, सलमान खान, शाइनी आहूजा और कई बॉलीवुड हस्तियां जा चुके हैं सलाखों के पीछे

शिल्पा शेट्टी ने अपने नोट के अंत में लिखा है कि वो कानून का पालन करने वाली महिला हूं।  अपने करियर के 29 सालों से लोग मुझपर विश्वास कर रहे हैं।  आजतक मैंने किसी का भरोसा नहीं तोड़ा है।  आपसे आग्रह है कि फिलहाल हमें अकेला छोड़ दें और मीडिया ट्रायल भी ना करें।

पुलिस को बयान दे चुकी हैं शिल्पा

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने पुलिस को अपना बयान दे दिया है।  मुंबई पुलिस को उन्होंने बताया था कि उनके पति कुंद्रा पोर्न मूवी नहीं बनाते हैं।  बल्कि वो एरोटिक फिल्में बनाते हैं।  इस मामले में पुलिस को कोई गलतफहमी हुई है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments