स्टोरी हाईलाइट्स
कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा का बयान
शिल्पा शेट्टी ने मीडिया से किया आग्रह
‘बच्चों की खातिर प्राइवेसी का रखें ख्याल’
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से अदाकारा Shilpa शेट्टी फिलहाल बुरे दौर से गुजर रही हैं। एक ओर उनके पति पोर्नोग्राफी केस में जेल में हैं, वहीं दूसरी ओर इस केस से जुड़ी कई बातें रोज रोज सामने आ रही हैं। इन बातों में कुछ सच भी हो सकती हैं और कुछ अफवाहें भी। सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोलिंग को लेकर शिल्पा ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कई बातें कही हैं, इनमें मुख्य यह है कि वो अभी चुप हैं, आगे भी चुप रहेंगी, वक्त के साथ सच सामने आ जाएगा।
एक नोट के जरिये Shilpa ने जारी किया बयान
अपने ट्रोलर्स जवाब देने के लिए Shilpa शेट्टी ने एक लंबा नोट लिखा है। इस नोट में उन्होंने लिखा है कि पिछले कुछ दिन मुश्किल भरे रहे हैं। हम कई आरोप लगे हैं और कई अफवाहें भी है। मेरे कुछ शुभचिंतकों और मीडिया ने कई बातें कहीं। मेरे साथ मेरे परिवार को भी ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन मैं हमेशा चुप्प रहूंगी।
My statement. pic.twitter.com/AAHb2STNNh
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) August 2, 2021