स्टोरी हाईलाइट्स
‘हौसला रख’ का ट्रेलर रिलीज
फिल्म में नजर आएंगे Shehnaaz और दिलजीत
अभी भी सदमे में हैं शहनाज गिल
टेलीविजन एक्टर और सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की नई फिल्म ‘हौसला रख’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। इस फिल्म में शहनाज गिल, दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा नजर आएंगी। ये फिल्म आगामी 15 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की याद में उनके फैंस भावुक नजर आ रहे हैं।
Shehnaaz Gill की फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छाया
फिल्म हौसला रख (Hausla Rakh) का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फिल्म का ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। दरअसल ‘हौसला रख’ एक पंजाबी रोमांटिक कॉमिडी है, जिसे अमरजीत सिंह ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के जरिए दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) प्रोड्यूसर के तौर पर भी डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में दिलजीत को बच्चे नापसंद करने वाला बंदा दिखाया गया है। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है। वह बच्चे के सिंगल पेरेंट बनकर उसे बड़ा करते हैं।
Tension Vension Mard Ni Lende..Dinde Fattey Chakk..Rakh HONSLA RAKH 🤰🏻👨🏻🍼👩🏻🍼 #HonslaRakh 15th October Worldwide
Trailer Out Now 👼🏽 𝐇𝐎𝐍𝐒𝐋𝐀 𝐑𝐀𝐊𝐇 🍼@bajwasonam @ishehnaaz_gill #ShindaGrewal
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) September 27, 2021
सदमे में शहनाज गिल
फिल्म का ट्रेलर तो रिलीज हो गया है लेकिन शहनाज गिल अभी भी अपने मंगेतर सिद्धार्थ शुक्ला की यादों में डूबी हुई हैं। शहनाज गिल इस वक्त फिल्म की प्रोमोशनल ऐक्टिविटीज से भी दूर हैं। 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो जाने के बाद से शहनाज बुरी तरह सदमे में हैं। हौसला रख को प्रमोट करने के लिए एक गाना भी बनाया गया था। लेकिन शहनाज गिल की स्थिति को देखते हुए टाल दिया गया था।